ETV Bharat / state

झाबुआ में बारिश से बर्बाद हुई फसलों के सर्वे की मांग, कांतिलाल भूरिया ने शिवराज सिंह पर बोला बड़ा हमला

झाबुआ जिले में सोयाबीन, मक्का, टमाटर और मिर्ची की फसल प्रभावित हुई है. फसलों में येलो मोजैक और इल्लियों के प्रकोप के साथ बारिश से किसानों को भारी नुकसान हुआ है. झाबुआ में बारिश से बर्बाद हुई फसलों के सर्वे की मांग को लेकर सड़क पर उतरे कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया ने शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला.

Former Union Minister Kantilal Bhuria
पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 7:59 PM IST

झाबुआ। भारी बारिश के चलते झाबुआ जिले में खराब हुई फसलों के सर्वे को लेकर कांग्रेस ने किसान आंदोलन किया है. लगातार बारिश के चलते झाबुआ जिले में सोयाबीन, मक्का, टमाटर और मिर्ची की फसल प्रभावित हुई है. फसलों में येलो मोजेक और इल्लियों के प्रकोप के साथ बारिश से किसानों को भारी नुकसान हुआ है. किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए पहले किसान यूनियन ने पैदल पद यात्रा निकली थी, लेकिन अब उसके बाद कांग्रेस ने किसान आंदोलन का आगाजा कर दिया है.

झाबुआ में किसानों की मुआवजे की मांग

किसान आंदोलन के बहाने कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया ने मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार पर जमकर जुबानी हमले किए. झाबुआ के बस स्टेशन से लेकर कलेक्टर कार्यालय तक कांग्रेस नेताओं ने किसानों के साथ रैली निकाली. जिसमें किसानों ने अपनी खराब फसलों के पौधे हाथ में लिए सरकार से मुआवजे की मांग की है. कांग्रेसियों ने इस दौरान राज्यपाल के नाम ज्ञापन कलेक्टर रोहित सिंह को सौंपते हुए तत्काल राहत देने की मांग की गई है.

किसान आंदोलन में कांग्रेस विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना और भारी बारिश से तबाह हुई फसल को लेकर सरकार कुछ नहीं कर रही है. राज्य सरकार हाथ हाथ धर कर बैठी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस मामले में मौन हैं. कांतिलाल भूरिया ने कहा कि सीएम शिवराज नर्मदा नदी के ऊपर हैलिकॉप्टर धुमाने से अच्छा है कि वो झाबुआ, मंदसौर, रतलाम और अलीराजपुर जिलों का भी दौरा कर वहां के किसानों के हुए नुकसान का जायजा लें.

झाबुआ। भारी बारिश के चलते झाबुआ जिले में खराब हुई फसलों के सर्वे को लेकर कांग्रेस ने किसान आंदोलन किया है. लगातार बारिश के चलते झाबुआ जिले में सोयाबीन, मक्का, टमाटर और मिर्ची की फसल प्रभावित हुई है. फसलों में येलो मोजेक और इल्लियों के प्रकोप के साथ बारिश से किसानों को भारी नुकसान हुआ है. किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए पहले किसान यूनियन ने पैदल पद यात्रा निकली थी, लेकिन अब उसके बाद कांग्रेस ने किसान आंदोलन का आगाजा कर दिया है.

झाबुआ में किसानों की मुआवजे की मांग

किसान आंदोलन के बहाने कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया ने मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार पर जमकर जुबानी हमले किए. झाबुआ के बस स्टेशन से लेकर कलेक्टर कार्यालय तक कांग्रेस नेताओं ने किसानों के साथ रैली निकाली. जिसमें किसानों ने अपनी खराब फसलों के पौधे हाथ में लिए सरकार से मुआवजे की मांग की है. कांग्रेसियों ने इस दौरान राज्यपाल के नाम ज्ञापन कलेक्टर रोहित सिंह को सौंपते हुए तत्काल राहत देने की मांग की गई है.

किसान आंदोलन में कांग्रेस विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना और भारी बारिश से तबाह हुई फसल को लेकर सरकार कुछ नहीं कर रही है. राज्य सरकार हाथ हाथ धर कर बैठी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस मामले में मौन हैं. कांतिलाल भूरिया ने कहा कि सीएम शिवराज नर्मदा नदी के ऊपर हैलिकॉप्टर धुमाने से अच्छा है कि वो झाबुआ, मंदसौर, रतलाम और अलीराजपुर जिलों का भी दौरा कर वहां के किसानों के हुए नुकसान का जायजा लें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.