ETV Bharat / state

कांतिलाल भूरिया ने की ईटीवी भारत से की बात, कहा-झाबुआ में होगी कांग्रेस की जीत - सांसद जीएस डामोर

झाबुआ उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत की. कांतिलाल भूरिया ने कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए कहा कि बीजेपी नेताओं को नमक हराम कह दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 15 साल में झाबुआ का विकास नहीं किया है. इसलिए इस बार जीत कांग्रेस की होगी.

कांतिलाल भूरिया ने की ईटीवी भारत से खास बातचीत
author img

By

Published : Oct 18, 2019, 5:30 PM IST

झाबुआ। झाबुआ उपचुनाव में प्रचार खत्म होने में चंद घंटे बचे हैं. आखिरी वक्त में दोनों पार्टिया प्रचार में पूरी ताकत झोक रही है. कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए उपचुनाव में अपनी जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि झाबुआ में कांग्रेस भारी बहुमत से जीतने जा रही है.

कांतिलाल भूरिया ने की ईटीवी भारत से खास बातचीत

कांतिलाल भूरिया ने बीजेपी नेताओं पर बड़ा निशाना साधा. उन्होंने बीजेपी नेताओं को नमक हराम कहते हुए कहा है कि 15 साल के कुशासन में बीजेपी ने झाबुआ का कोई विकास नहीं किया है. ऐसे नमक हराम लोगों को झाबुआ की जनता दोबारा नहीं चुनेगी.

'रणछोड़' है जीएस डामोर
कांतिलाल भूरिया ने बीजेपी सांसद जीएस डामोर पर निशाना साधते हुए उन्हें रणझोर बताया. कांतिलाल भूरिया ने कहा कि डामोर झाबुआ का रण का छोड़कर दिल्ली भाग गए थे. वह रणछोड़ आदमी है. डामोर ने जनादेश का अपमान किया है.जनता उन्हें माफ नहीं करेगी.

बीजेपी प्रत्याशी की मां का हुआ कर्ज माफ
कांतिलाल भूरिया ने कर्ज माफी के सवाल पर कहा कि बीजेपी कर्जमाफी के मुद्दे पर लोगों को गुमराह कर रही है. झाबुआ उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी भानू भूरिया की मां पर एक लाख से अधिक कर्ज था. जिसे कांग्रेस सरकार में माफ किया गया है. बीजेपी कर्जमाफी पर केवल झूठ फैला रही है.

कांग्रेस की जीत पक्की
कांतिलाल भूरिया ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा है कि झाबुआ में कांग्रेस हजारों वोटों से जीत दर्ज करेगी. बीजेपी का चेहरा बेनकाब हो चुका है इसलिए जनता कमलनाथ सरकार पर भरोसा कर कांग्रेस को जिताएगी. कमलनाथ सरकार ने 9 माह में ही प्रदेश का विकास किया है.

झाबुआ। झाबुआ उपचुनाव में प्रचार खत्म होने में चंद घंटे बचे हैं. आखिरी वक्त में दोनों पार्टिया प्रचार में पूरी ताकत झोक रही है. कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए उपचुनाव में अपनी जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि झाबुआ में कांग्रेस भारी बहुमत से जीतने जा रही है.

कांतिलाल भूरिया ने की ईटीवी भारत से खास बातचीत

कांतिलाल भूरिया ने बीजेपी नेताओं पर बड़ा निशाना साधा. उन्होंने बीजेपी नेताओं को नमक हराम कहते हुए कहा है कि 15 साल के कुशासन में बीजेपी ने झाबुआ का कोई विकास नहीं किया है. ऐसे नमक हराम लोगों को झाबुआ की जनता दोबारा नहीं चुनेगी.

'रणछोड़' है जीएस डामोर
कांतिलाल भूरिया ने बीजेपी सांसद जीएस डामोर पर निशाना साधते हुए उन्हें रणझोर बताया. कांतिलाल भूरिया ने कहा कि डामोर झाबुआ का रण का छोड़कर दिल्ली भाग गए थे. वह रणछोड़ आदमी है. डामोर ने जनादेश का अपमान किया है.जनता उन्हें माफ नहीं करेगी.

बीजेपी प्रत्याशी की मां का हुआ कर्ज माफ
कांतिलाल भूरिया ने कर्ज माफी के सवाल पर कहा कि बीजेपी कर्जमाफी के मुद्दे पर लोगों को गुमराह कर रही है. झाबुआ उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी भानू भूरिया की मां पर एक लाख से अधिक कर्ज था. जिसे कांग्रेस सरकार में माफ किया गया है. बीजेपी कर्जमाफी पर केवल झूठ फैला रही है.

कांग्रेस की जीत पक्की
कांतिलाल भूरिया ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा है कि झाबुआ में कांग्रेस हजारों वोटों से जीत दर्ज करेगी. बीजेपी का चेहरा बेनकाब हो चुका है इसलिए जनता कमलनाथ सरकार पर भरोसा कर कांग्रेस को जिताएगी. कमलनाथ सरकार ने 9 माह में ही प्रदेश का विकास किया है.

Intro:झाबुआ : विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने भाजपा के शिवराज सरकार पर हमला करते हुए उन्हें नमक हराम तक कह दिया। झाबुआ उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने ईटीवी भारत से एक खास बात की इस दौरान उन्होंने अपनी जीत का दावा भी किया ।


Body:झाबुआ विधानसभा उपचुनाव में 21 अक्टूबर को मतदान होना है और अब प्रचार के महज 36 घंटे बचे हैं । भाजपा और कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता मैदानी स्तर पर अपने अपने पक्ष में मतदाताओं का मतदान के लिए माहौल बनाने में जुटे हुए हैं। कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने भाजपा के 15 साल के शासन को कुशासन बताते हुए उपचुनाव में एक ऐतिहासिक फैसला आने की बात कही । भूरिया ने भाजपा के पूर्व विधायक और वर्तमान रतलाम सांसद गुमान सिंह डामोर को रणछोड़ कहा ।


Conclusion:चुनावी समर में नेताओं के लगातार बोल बिगड़ते जा रहे हैं कांतिलाल भूरिया ने भी भाजपा नेताओं को नमक हराम बोल कर एक नया विवाद जन्म दे दिया। भूरिया ने कहा की कर्ज माफी योजना में भाजपा के कार्यकर्ताओं का सबसे ज्यादा कर्ज माफ हुआ है और इसी कर्ज माफी के सहारे कांग्रेस चुनाव लड़ रही है। भूरिया ने पूर्व में शिवराज सिंह चौहान और वर्तमान में झाबुआ से भाजपा प्रत्याशी भानु भूरिया की माता जी का कर्ज भी माफ होने की बात कही ।
कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया से एक्सक्लूसिव चर्चा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.