झाबुआ। रतलाम-झाबुआ संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने आज अपना नामंकन भरा है. भूरिया ने अपनी पत्नी कल्पना और बेटे डॉ विक्रांत समेत जिले के प्रभारी मंत्री सुरेंद्र हनी बघेल के साथ ज्योतिषाचार्य द्वारा निकले गए शुभ महूर्त 2.20 बजे अपना नामांकन जमा किया.
कांतिलाल भूरिया के नामांकन के दौरान प्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन, उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी, नर्मदा घाटी व पर्यटन मंत्री सुरेंद्र हनी बघेल मौके पर मौजूद थे. नामांकन से पहले सभी नेताओं ने जनसभा कर बीजेपी पर जमकर हमला बोला.
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा एक भव्य रैली भी निकाली गई, जिसमें हजार की संख्या में लोग शामिल हुए. ये रैली सभा स्थल से जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंची. भूरिया के नामांकन में शामिल हुए कार्यकर्ताओं को निर्वाचन कार्यालय से 100 मीटर दूर रोक लिया गया. सभी विधायक और आला कांग्रेसी नेता भूरिया के नामांकन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए.
वहीं गवालियर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने से पहले प्रत्याशी अशोक सिंह ने भगवान की पूजा-अर्चना कर एक रोड शो निकाला. अशोक सिंह ने कहा कि बीजेपी की आदत है, जब-जब चुनाव नजदीक आते हैं तब-तब बीजेपी जनता को विकास के मुद्दे से भटकाने की बातें करने लगती है.