झाबुआ। राजवाड़ा चौक में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा में पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जब देखा कि जनता धूप में बैठी है तो वे खुद टेंट की छाया छोड़कर धूप में आकर खड़े हो गए. यहीं से जनता से सीधा संवाद किया. इस दौरान राशन वितरण में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर खाद्य अधिकारी मुकुल त्यागी को जिले से बाहर भेजने और पूरी जांच कराने का एलान कर दिया. मुख्यमंत्री दोपहर करीब डेढ़ बजे राजवाड़ा चौक पहुंचे थे. (jhabua Mama kisi ko chodega nahi)
अपनी पार्टी पर तंज कसाः यहां स्वागत की औपचारिकता के बाद जैसे ही वे बोलने को खड़े हुए तो उन्होंने लोगों को तेज धूप में बैठे देखकर कहा पार्टी ने थोड़ी कंजूसी कर दी. जनता धूप में और अपन छाया में ये सही नहीं है. शिवराज ने पहले तो कहा कि मंच पर लगे टेंट को तुरंत हटाइए. फिर बोले कि जनता धूप में बैठी है तो मैं भी धूप में ही खड़े रहकर अपनी बात कहूंगा. इसके बाद मुख्यमंत्री मंच से उतरकर नीचे आ गए और धूप में एक टेबल पर खड़े होकर जनता से सीधा संवाद किया. इस दौरान लोगों ने जमकर तालियां बजाई. (jhabua shivraj said cleaning campaign continue)
नेता जनता की सेवा करने के लिएः मंच से नीचे उतरने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी बात की शुरुआत में कहा लोकतंत्र में नेता होते हैं जनता की सेवा के लिए. चुनाव भी होते हैं जनता की भलाई और बेहतरी के लिए. अभी मैं पेटलावद आया था. मुझे शिकायत मिली कि कलेक्टर गड़बड़ी कर रहे हैं. इधर उधर से पैसे खाने की शिकायतें मिली. हमें तो जनसेवा के लिए अधिकारी चाहिए तो हमने तत्काल कलेक्टर को हटा दिया. (jhabua sending food officer out of the district)
खाद्य अधिकारी पर गिरी गाजः सभा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा मुझे शिकायत मिली है कि ग्राम कयडावद बड़ी में अनाज समय पर नहीं मिल रहा और राशन वितरण में गड़बड़ी की जा रही है. इसके बाद सीएम तुरंत बोले कौन है ये फूड वाले. तत्काल लोग बोले त्यागी तो सीएम ने कहा त्यागीजी को भी जिले के बाहर किया जाएगा और पूरी जांच होगी. मेरा सफाई अभियान जारी है. जो गड़बड़ करेगा उसको मामा नहीं छोड़ेगा किसी भी कीमत पर. लोगों को परेशान करने वाले मामा के राज में बचेंगे नहीं. सीधे जेलों में भेजूंगा जांच करवा करवा कर. (jhabua Mama kisi ko chodega nahi) (jhabua shivraj said cleaning campaign continue)
किसान सम्माननिधि के लिए चलेगा विशेष अभियानः मुख्यमंत्री ने किसान सम्माननिधि के लिए विशेष अभियान चलाने का ऐलान किया. यह अभियान आगामी 24 अक्टूबर से चलाया जाएगा. सीएम ने कहा कमिश्नर और कलेक्टर इसे सीधे देखे. पश्चिमी मप्र के आदिवासी अंचल में बहुत से किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ इसलिए नहीं मिल पा रहा है, क्योंकि उनमें शामिल लोग खुद खा जाते हैं. रविवार को झाबुआ जिले की ग्राम पंचायत देवझिरी में मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर में आए और इस संबंध में आदेश जारी किए हैं.उन्होंने कहा दोनों जिलों में एक तरह की समस्या सामने आ रही है कि यहां किसानों के अलग अलग खाते नहीं है. तीन भाई है तो सिर्फ एक भाई को ही योजना का लाभ मिल पा रहा है. इसलिए अविवादित शामिल खाते का बंटवारा करवाया जाएगा. ये सबसे बड़ा काम है यहां का. कमिश्नर और कलेक्टर इस अभियान को अपने हाथ में लें. 24 अक्टूबर के बाद हर गांव में सरपंच, सचिव और पटवारी से खसरे का वाचन कराया जाएगा.
मुख्यमंत्री के सवाल और जिला पंचायत सीईओ के जवाबः
सीएम: अब तक कितने आवेदन आए हैं?
सीईओ: जिले में कुल 162 शिविर लगाए गए हैं, जिनमें 12 हजार 306 आवेदन आए हैं. हर शिविर के पहले सर्वे करवाया जा रहा है. देवझरी में कुल 316 आवेदन आए.
सीएम: पीएम आवास के कितने आवेदन आए हैं?
सीईओ: देवझिरी में 46 आवेदन आए हैं. इनमें से 31 स्वीकृत हो चुके हैं. सबके खाते में पहली किश्त डाली जा चुकी है. आवास प्लस में कुल 21 हजार का लक्ष्य है.
सीएम: पेंशन के कितने आवेदन हैं?
सीईओ: 13 आवेदन आए हैं. इसमें से 10 पात्र पाए गए हैं.
सीएम: आयुष्मान कार्ड की क्या स्थिति है?
सीईओ: देवझिरी में 2605 आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं. सिर्फ 189 शेष है.
सीएम: आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति काफी अच्छी है, इसके लिए मैं झाबुआ जिले को बधाई देता हूं.
सीएम: और कौन से आवेदन आए हैं?
सीईओ: उज्ज्वला योजना के 42 आवेदन प्राप्त हुए हैं. देवझिरी में 167 कनेक्शन दिए जा चुके हैं.
सीएम: किसान सम्मान निधि में कितने आवेदन आए?
सीईओ: 33 आवेदन प्राप्त हुए हैं. देवझिरी पंचायत में 368 लोगों के खाते में पैसा जमा हो रहा है.
सीएम: सार्वजनिक वितरण प्रणाली की स्थिति क्या है?
सीईओ: इस पंचायत में 14 आवेदन आए हैं.
सीएम: यदि किसी का नाम रह गया है तो चिंता मत करना. सभी के नाम जोड़े जाएंगे. सबको पूरा राशन मिलेगा.