झाबुआ। कालीदेवी थाना क्षेत्र से वर्दी को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां तीन पुलिसकर्मी नदी किनारे वर्दी में शराब पीते नजर आ रहे हैं. तीनों पुलिसकर्मियों का वर्दी में शराब पीने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना सामने आने के बाद एसपी अरविंद ने कार्रवाई करते हुए तीनों पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया है.
वर्दी पहनकर पी रहे थे शराब बताया जा रहा है कि ये वीडियो काली देवी थाना क्षेत्र का है. तीन पुलिसकर्मी नदी के किनारे बैठे थे और उनके हाथ में शराब की बोतल थी. इस दौरान नदी किनारे मौजूद किसी ग्रामीण ने उनका वीडियो बना लिया. जिसमें न केवल वे शराब पीते दिख रहे हैं, बल्कि पुलिया पर पुलिस वाहन भी खड़ा नजर आ रहा है. ये विडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. जिसके बाद एसपी ने घटना पर संज्ञान लिया.
![policemen drinking alcohol](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16194013_aa.jpg)
रिश्वत लेते पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित
तीन पुलिसकर्मियों को किया लाइन अटैच- एसपी अरविंद तिवारी ने वीडियो में नजर आ रहे तीनों पुलिसकर्मियों की जानकारी मंगाई. जिसके बाद पता चला वीडियो में नजर आ रहे आरक्षक महेंद्र सोने थाना कोतवाली झाबुआ, आरक्षक वीरेंद्र चौहान थाना कालीदेवी और आरक्षक सुरेश सोलंकी थाना पेटलावद है. एसपी ने तीनों पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच करने के आदेश दे दिए हैं. इस पूरे मामले में एसपी अरविंद तिवारी ने कहा किसी भी तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. तीनों पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच करने के साथ जांच के आदेश दिए हैं.( Jhabua News, Jhabua SP line-attached three policemen )