झाबुआ। जिले में शराब की अवैध तस्करी को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई करने में लगी हुई है. इससे परेशान तस्कर अवैध शराब की तस्करी करने के लिए अलग-अलग जुगत लगाने लगे हैं. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश-गुजरात की सीमा पर स्थित पिटोल चौकी में सामने आया. जहां शराब तस्कर एक ट्रक में वाटर सप्लाई मशीन के अंदर अवैध शराब भरकर गुजरात ले जा रहे थे. जब ट्रक रोककर वाटर सप्लाई मशीन को कटर से काटा गया तो उसमें से अवैध शराब का बड़ा जखीरा बरामद किया गया. जिसकी कीमत 21 लाख 26 हजार 460 रुपये बताई जा रही है. वहीं, पुलिस ने अवैध शराब, ट्रक व कंटेनर के साथ कुल 39 लाख 26 हजार 460 का माल बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने 2 तस्करों को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
MP Aagar Malwa Accident नलखेड़ा क्षेत्र के मोल्याखेड़ी में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 2 लोगों की मौत
मुखबिर से सूचना पर की कार्रवाईः मिली जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम मुखबिर से सूचना मिली थी कि बैतूल अहमदाबाद नेशनल हाइवे से 12 चक्के का बड़ा ट्रक (क्रमांक आरजे 19 जीबी 9854) अवैध शराब भरकर गुजरात जा रहा है. जब ट्रक को रोका गया तो ड्राइवर ने जो कागज दिखाए उसमें वाटर सप्लाई मशीन गुजरात ले जाने का उल्लेख था. लेकिन पुलिस के पास पुख्ता सूचना होने से ट्रक को पिटोल चौकी लाया गया. यहां जब वाटर सप्लाई मशीन को कटर से काटा गया तो मशीन के अंदर अवैध शराब की 625 पेटी बरामद की गई. पुलिस ने अवैध शराब की पेटियों को जब्त कर 2 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है. पुलिस ने ड्राइवर महिपाल पिता लालाराम राणा (23) और क्लीनर मनुर पिता मुल्तान (21) दोनों निवासी धोरीमना जिला बाडमेर राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया है.
Gwalior Crime News: 10 रुपए के लिए पड़ोसी की हत्या, गेम खेलने के दौरान हुआ था विवाद
इस कार्रवाई में ये रहे मौजूदः पिटोल चौकी प्रभारी पल्लवी भाबर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब की 625 पेटियों को बरामद किया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में 2 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस मामले की कार्रवाई में पिटोल चौकी प्रभारी पल्लवी भाबर, भागवत देसाई, अमित बघेल, प्रधान आरक्षक दिलीप डावर, आरक्षक अजीत सिंह, प्रेमसिंह, मुकेश, सैनिक अंतरसिंह और वाहन चालक अनसिंह भूरिया की अहम भूमिका रही।