झाबुआ। चुनाव आयोग के निर्देश पर इन दिनों पूरे देश में वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक किए जाने का अभियान चल रहा है. झाबुआ में इस अभियान में एक नया पेंच आ गया है. लोग धोखाधड़ी की आशंका में बीएलओ को अपना आधार नंबर देने से ही इनकार कर रहे हैं. जिसके चलते लक्ष्य हासिल करने में दिक्कतें आ रही है. ऐसे में झाबुआ एसडीएम एलएन गर्ग को अपील जारी कर लोगों को अभियान में सहयोग देने का आह्वान करना पड़ा है.
निजी जानकारी देने से कर रहे परहेज
दरअसल झाबुआ विधानसभा में 2 लाख 99 हजार 165 मतदाताओं के वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक किया जाना है. इसमें से अब तक केवल 1 लाख 78 हजार 340 मतदाताओं के वोटर आईडी कार्ड ही लिंक हो पाए हैं. खासकर शहरी क्षेत्र में लोग बीएलओ को अपना आधार नंबर देने में आनाकानी कर रहे हैं. इसकी बड़ी वजह है ऑनलाइन ठगी की बढ़ती घटनाएं. हाल ही के दिनों में ऐसे बहुत से मामले आए हैं, जिसमें आधार नंबर और बैंक अकाउंट नंबर लेकर धोखाधड़ी की गई है. लिहाजा लोग अपनी निजी जानकारी देने से परहेज कर रहे हैं.
बीएलओ को बाहर से ही रवाना कर दिया
ऐसा ही एक वाकिया शहर के वार्ड क्रमांक 14 के अंर्तगत आने वाले रामकृष्ण नगर में सामने आया. यहां जब बीएलओ कमलेश मेड़ा मतदाताओं के घर पहुंचे और उनसे उनका आधार नंबर मांगा तो बहुत से लोगों ने उन्हें साफ मना कर दिया. उनका कहना था हम आपकों अपनी निजी जानकारी नहीं दे सकते. कमलेश ने उन्हें बताया ये भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश हैं कि प्रत्येक मतदाता के वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक करना है. उन्होंने प्रमाण के रूप में एसडीएम का आदेश पत्र भी दिखाया. इसके बावजूद कई लोगों ने अपना आधार नंबर नहीं दिया और कहने लगे कि इस तरह का आदेश तो कोई भी कंप्यूटर में बनाकर ला सकता है. इसके बाद बीएलओ कमलेश मेड़ा ने वरिष्ठ अधिकारियों को वस्तुस्थिति से अवगत कराया.
एसडीएम ने जारी की अपील
झाबुआ एसडीएम एलएन गर्ग ने अपील जारी करते हुए सभी मतदाताओं को अपना वोटर आईडी कार्ड आधार से लिंक करवाने का निवेदन किया है. उन्होंने कहा कि जब बीएलओ आपके यहां आए तो मेरे द्वारा जारी किया गया आदेश पत्र और उनका आईडी प्रूफ देखकर अपना आधार नंबर प्रदान कर अभियान में सहयोग दें. जिससे भारत निर्वाचन आयोग का उद्देश्य पूरा हो सके.
वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक करने पर यह होगा फायदा
वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करने पर एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों में या एक ही निर्वाचन क्षेत्र में एक से अधिक बार एक ही व्यक्ति के नाम के पंजीकरण की पहचान करने में मदद मिलेगी(Jhabua News,Jhabua people scared of fraud,Jhabua SDM Appeal)