झाबुआ। कांग्रेस की आदिवासी स्वाभिमान यात्रा प्रदेश के 16 जिलों की 35 आदिवासी विधानसभा क्षेत्र से निकाली जा रही है. यात्रा 7 अगस्त को आलीराजपुर जिले की जोबट विधानसभा से झाबुआ में प्रवेश करेगी. यहां यात्रा का समापन होगा. इस दौरान उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर सभा आयोजित की जाएगी. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और मध्य प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल, युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास सहित कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल होंगे. इसके लिए जोर-शोर से तैयारियां चल रही है.
कांग्रेस नेताओं ने दी जानकारी: विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान समिति के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक कांतिलाल भूरिया, झाबुआ के प्रभारी हामिद काजी और जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका ने संयुक्त रूप से पूरे आयोजन की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि "आदिवासी स्वाभिमान यात्रा की शुरुआत 19 जुलाई को सीधी जिले से हुई थी. इसका नेतृत्व युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया, प्रदेश आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष रामू टेकाम और आदिवासी कांग्रेस महिला प्रभाग प्रदेश अध्यक्ष चंदा सरवटे कर रही हैं.
7 अगस्त को झाबुआ पहुंचेगी यात्रा: यात्रा 16 जिलों की 35 आदिवासी विधानसभा क्षेत्र से होकर 7 अगस्त को झाबुआ पहुंचेगी. यात्रा के समापन अवसर पर आयोजित सभा में कई दिग्गज नेता शामिल होंगे. जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका ने बताया कि "प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर आदिवासियों के स्वाभिमान को यथावत रखने और उन्हें जागृत करने के उद्देश्य से यह यात्रा निकाली गई है."
इन सभी विधानसभा को यात्रा में कवर किया गया: आदिवासी स्वाभिमान यात्रा के तहत सीधी, धौहानी, ब्योहारी, मानपुर, जयसिंहनगर, जैतपुर, अनूपपुर, पुष्पराजगंज, डिंडोरी, शाहपुर, निवास, मंडला, बिछिया, बैहारी, पारसवाड़ा, बारघाट, लखनादोन, अमरवाड़ा, जुन्नारदेव, घोड़ाडोंगरी, भैंसदेही, टिमरनी, हरसूद, पंधाना, नेपानगर, भीकनगांव, भगवानपुरा, सेंधवा, पानसेमल, बड़वानी, कुक्षी मनावर, धरमपुरी, गंधवानी, जोबट और झाबुआ को कवर किया गया है.
Also Read :-
भाजपा पर पोस्टर फाड़ने का आरोप: जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ''शहर में आदिवासी स्वाभिमान यात्रा को लेकर जितने भी होर्डिंग और पोस्टर लगाए गए, भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनमें से अधिकांश को फाड़ दिया. इससे उनकी बौखलाहट साफ नजर आ जाती है." सुप्रीम कोर्ट द्वारा मोदी सरनेम मानहानि मामले में सजा पर रोक लगाए जाने के फैसले का विधायक कांतिलाल भूरिया ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा ये न्याय की जीत है.
चुनाव लड़ने की बात टाल गए भूरिया: विधायक कांतिलाल भूरिया को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. ऐसे में अब वे चुनाव लड़ेंगे या नहीं, इस सवाल के जवाब को उन्होंने बड़ी चतुराई के साथ टाल दिया. उन्होंने कहा कि ''मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है उसे ईमानदारी से निभाउंगा. जगह जगह जाकर चुनाव अभियान चलाया जाएगा. पार्टी जिन्हें उम्मीदवार घोषित करेगी, उन्हें भारी बहुमत से जिताएंगे और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे."