झाबुआ। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उप मुख्यमंत्री अजित पवार के इस्तीफे के बाद महाराष्ट्र में कांग्रेस एनसीपी और शिवसेना की सरकार बनने जा रही है. यह दवा पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री रहे और वर्तमान झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया ने किया है.
कांतिलाल भूरिया का कहा है कि बीजेपी ने कर्नाटक, गोवा और मणिपुर में जैस-तैस सत्ता पर कब्जा जमा लिया. बीजेपी देश में लोकतंत्र की हत्या करने पर तुली हुई है. मगर महाराष्ट्र में इस बार भाजपा की चाल उल्टी पड़ गई. जिसके कारण अब अजीत पवार को अपने घर से निकलने में शर्म आ रही है.
कांतिलाल भूरिया ने दावा किया कि महाराष्ट्र में कांग्रेस एनसीपी और शिवसेना के पास 162 विधायकों का समर्थन है और वहां उनकी सरकार बनने जा रही है. भाजपा के पास 105 विधायक हैं जो मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के इस्तीफे के बाद बिखर कर इधर उधर भाग रहे हैं. भाजपाई हमेशा सत्ता के लिए लालायित होते हैं. लेकिन विकास की बात से उसका कोई सरोकार नहीं होता.