ETV Bharat / state

झाबुआ: बुजुर्ग किसान नहीं चुका पाया कर्ज, तो बैंक ने रोक दी वृद्धा पेंशन

झाबुआ विकासखंड के बुजुर्ग किसान ने खेती के लिए कर्ज लिया था, जिसे न चुका पाने पर वृद्ध किसान की पेंशन रोक दी गई.

कर्ज ना चुका पाने पर रोकी बुजुर्ग किसान की पेंशन
author img

By

Published : Nov 20, 2019, 11:59 PM IST

झाबुआ। मध्यप्रदेश में अधूरी कर्ज माफी न सिर्फ किसानों के लिए बल्कि सरकार के लिए भी जी का जंजाल बनती जा रही है. झाबुआ में किसान ने बैंक का कर्ज नहीं भरा तो बैंक ने बुजुर्ग किसान की वृद्धा पेंशन रोक दी.

कर्ज ना चुका पाने पर रोकी बुजुर्ग किसान की पेंशन

मंत्री से मिलने के लिए बुजुर्ग किसान को तीन घंटे तक इंतजार करना पड़ा, जहां बैठने के लिए भी उचित व्यवस्था नहीं है, किसान को दिव्यागों के लिए रखी गई कुर्सी पर बैठना पड़ा. किसान ने खेती के लिए डेढ़ लाख रुपए का कर्ज़ लिया था, लेकिन खेती में लाभ न होने के कारण वो कर्ज नहीं भर पाया. कर्ज नहीं भर पाने पर बैंक ने किसान को मिलने वाली वृद्धा पेंशन भी रोक दी. फतिया किसान ने बताया कि पिछले दो महीनों से बैंक ने उसकी पेंशन नहीं दी है.

झाबुआ। मध्यप्रदेश में अधूरी कर्ज माफी न सिर्फ किसानों के लिए बल्कि सरकार के लिए भी जी का जंजाल बनती जा रही है. झाबुआ में किसान ने बैंक का कर्ज नहीं भरा तो बैंक ने बुजुर्ग किसान की वृद्धा पेंशन रोक दी.

कर्ज ना चुका पाने पर रोकी बुजुर्ग किसान की पेंशन

मंत्री से मिलने के लिए बुजुर्ग किसान को तीन घंटे तक इंतजार करना पड़ा, जहां बैठने के लिए भी उचित व्यवस्था नहीं है, किसान को दिव्यागों के लिए रखी गई कुर्सी पर बैठना पड़ा. किसान ने खेती के लिए डेढ़ लाख रुपए का कर्ज़ लिया था, लेकिन खेती में लाभ न होने के कारण वो कर्ज नहीं भर पाया. कर्ज नहीं भर पाने पर बैंक ने किसान को मिलने वाली वृद्धा पेंशन भी रोक दी. फतिया किसान ने बताया कि पिछले दो महीनों से बैंक ने उसकी पेंशन नहीं दी है.

Intro:झाबुआ : मध्यप्रदेश में अधूरी कर्ज माफी न सिर्फ किसानों के लिए बल्कि अब सरकार के लिए भी जी का जंजाल बनती जा रही है। झाबुआ में किसान द्वारा बैंक का कर्ज ना भर पाने के चलते वृद्ध किसान की वृद्धा पेंशन रोकने का मामला सामने आया है ।


Body:झाबुआ विकासखंड के वृद्ध किसान फतिया प्रेमचंद भूरिया ने अपने कर्ज की माफी के लिए जिले के दौरे पर आए प्रभारी मंत्री से मिलने कलेक्टर कार्यालय पहुंचे लगभग ढाई घंटे इंतजार के बाद प्रभारी मंत्री को बुजुर्ग किसान ने अपनी व्यथा सुनाई इस पर मंत्री ने उनका कर्ज जल्द माफ करने का आश्वासन दिया ।


Conclusion:किसान फतिया ने किसानी के लिए डेढ़ लाख रुपए का कर्ज़ इंडिया बैंक की झाबुआ शाखा से लिया था किन्तु किसानी में लाभ ना मिलने के चलते वह कर्ज नहीं भर पाया। बैंक का कर्ज न भरने से बैंक ने किसान को मिलने वाली वृद्धा पेंशन रोक दी है। वृद्ध किसान फतिया ने बताया कि पिछले दो महीनों से बैंक ने उसकी पेंशन नहीं दी जा रही , जिससे उसे भारी परेशानी हो रही है । प्रभारी मंत्री ने आज जय किसान ऋण माफी योजना की समीक्षा भी की थी इधर मंत्री से मिलने के लिए वृद्ध किसान को लगभग 3 घंटे का इंतजार कलेक्टर कार्यालय में पढ़ना पड़ा जहां बैठने की उचित व्यवस्था ना होने पर दिव्यागों के लिए रखी गई कुर्सी नसीब हुई ।
बाइट फतिया भूरिया पीड़ित किसान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.