झाबुआ। मध्यप्रदेश के झाबुआ में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एसपी बनकर आरोपी को चोरी के केस से बाहर निकालने की एवज में 13 लाख रुपए की ठगी की गई है. झाबुआ के शातिर महाठग एडविन ऑल्डसन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके विरुद्ध पहले से ही अलग अलग थाना इलाके में 20 आपराधिक प्रकरण दर्ज है.
क्य है पूरा मामला: एसपी अगम जैन ने बताया कि अलीराजपुर जिले के चंद्रशेखर आजाद नगर के रहने वाले आशिक़ पिता बैतुल्लख़ान ने झाबुआ कोतवाली में आकर शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि उसका साला शोएब चोरी का कॉपर वायर खरीदने के मामले पेटलावद थाने में आरोपी है. इस प्रकरण में उसे बाहर निकलने के लिए झाबुआ के एडविन ऑल्डसन ने भरोसा दिलाया था. फिर अपने साथी के साथ फोन पर एसपी बनकर बात की और प्रकरण से शोएब को बाहर निकालने के लिए 13 लाख रुपये ठग लिए.
सूचना पर पुलिस ने एडविन ऑल्डसन के विरुद्ध थाना कोतवाली पर धारा 420, 419, 170, 120 बी में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया. इसके बाद एसडीओपी रूपरेखा यादव के नेतृत्व में एक टीम गठित कर आरोपी एडविन को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें... |
इसमें थाना प्रभारी निरीक्षक तूरसिंह डावर, उप निरीक्षक श्याम कुमावत, ब्रजेंद्र छाबरिया, एएसआई जगदीश नायक , अमित बघेल, प्रधान आरक्षक जितेंद्र सांखला, सायबर सेल के महेश प्रजापत की अहम भूमिका रही. एसपी अगम जैन ने बताया कि हम हर पहलू की बारीकी से जांच कर रहे हैं. ये भी पता चला है कि इस आरोपी ने अन्य लोगों के साथ भी ठगी की है.
इंदौर में महिला से रेप का मामला: इंदौर शहर के विजयनगर थाने में एक पीड़िता ने अपने साथ हुए बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता ने बताया कि वह इलाज के दौरान अपने नजदीकी रिश्तेदार के साथ में आना जाना करती थी. इसी दौरान बहांने से एक दिन रिश्तेदार नें उसके साथ दुष्कर्म किया.
दरअसल पीड़िता को शादी के कई वर्ष बाद भी बच्चे नहीं हो रहे थे. इसी का इलाज वह करा रही थी. पीड़िता का इलाज आईवीएफ तकनीकी के द्वारा इंदौर में चल रहा था. इसी दौरान एक दिन उपचार के दौरान उसे घर छोड़ने के बहाने अपने साथ उसके घर से पीड़िता का जीजा ले गया और दुष्कर्म किया.
पीड़िता नें कई दिनों तक अपने रिश्तों को ध्यान रखकर इस बात को छुपाए रखा लेकिन जीजा ने दोबारा दुष्कर्म की कोशिश करने पर उसने इसकी शिकायत पुलिस को कर दी. पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ 376 एवं अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है