झाबुआ। जिला पुलिस ने 24 हजार के कुख्यात इनामी बदमाश पप्पू को गिरफ्तार किया है. वह झाबुआ जिले के तीन थाना क्षेत्रों में पिछले दो साल से चोरी और लूट की वरदार को अंजाम दे रहा था. एसपी अगम जैन ने रविवार को पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया. उन्होंने बताया बदमाश पप्पू लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय था. वारदात को अंजाम देकर वह भाग निकलता.
आरोपी पप्पु को किया गिरफ्तार: एसपी ने बताया कि चार दिन पहले ही 22 नवंबर को ग्रामीण रद्दू मेड़ा की बकरी चोरी हो गई थी. उस घटना में भी पप्पू का नाम आया था. आतंक के पर्याय बन चुके पप्पू को पकड़ना बेहद जरूरी था. जब भी पुलिस उसे पकड़ने जाती, वह चकमा देकर भाग निकलता. ऐसे में एसपी ने थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में अलग से एक टीम गठित की. पुलिस ने पता किया कि बदमाश पप्पू कहा आता जाता है. पता चला कि वह ग्राम टिटकी माता तेजारिया आया है. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक डेढ़ लाख रुपए का कैमरा, एक मोबाइल और 2 हजार रुपए जब्त किए गए.
Ujjain Crime News बदमाश ने 30 सेकंड में चोरी की बाइक, लोगों ने पकड़कर पीटा, CCTV में कैद वारदात
बदमाशों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह गाडरिया, चौकी प्रभारी पारा उप निरीक्षक हिरालाल मालीवाड़ सहित टीम के दूसरे सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा. इन सभी वारदात में शामिल था पप्पू:
- 13 अप्रैल 2022 की दोपहर फरियादी गजेन्द्र पारा-राजगढ़ रोड़ होते हुए इंदौर वीडियोग्राफी करने जा रहा था. ग्राम दात्याघाटी पर पहुंचते ही दो बाइक पर चार बदमाश आए और गजेन्द्र को रोककर उसके पास से कैमरा, कैमरे का सामान और मोबाइल लूट कर भाग गए.
- 29 अक्टूबर 2022 की शाम फरियादी गोपालसिंह पत्नी राजकुमारी के साथ बाइक पर भीलखेड़ी जा रहा था. पारा-राजगढ़ रोड़ पर ग्राम दात्याघाटी में तीन बदमाश आए और राजकुमारी के कंधे पर लटके पर्स को छीन कर भाग गए. पर्स में एक मोबाइल और चांदी के पायजेब आदि रखे थे.
4 जून 2022 की शाम: ग्रामीण कालू निनामा पत्नी के साथ लायसेंसी बंदूक जमा करने धमोई से पारा जा रहा था. वे लोग धमोई से झुमका की सीमा पर पहुंचे थे कि कलमोडा की तरफ से दो बाइक पर आए चार बदमाश बंदूक छीनकर भाग निकले. - 19 अक्टूबर 2021 को पारा-ढोल्यावाड रोड पर ग्राम चुलिनया में दो बाइक से आए चार बदमाशों ने फरियादी महेन्द्र से साढ़े 8 हजार रुपए, एक सोने की चेन, एक कान का बाली व दो मोबाईल लूट लिए और भाग निकले.
- 21 नवंबर 2020 की शाम फरियादी पुखराज राजगढ़ जा रहा था. इस दौरान पाडलीघाटी के पास पहुंचते ही दो बाइक पर आए बदमाशों ने उसके साथ मारपीट कर उसका मोबाइल, 5 हजार रुपए और अन्य सामग्री लूट ली.