झाबुआ। विधानसभा उप-चुनाव में भाजपा ने अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. पार्टी ने यहां से युवा नेता भानू भूरिया को अपना उम्मीदवार बनाया है. प्रत्याशी की घोषणा के कुछ घंटे बाद ही बीजेपी में विद्रोह के सुर सुनाई देने लगे हैं, जिसके चलते टिकट की दौड़ में शामिल स्वच्छता अभियान के जिला संयोजक कल्याण सिंह डामोर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं.
कल्याण सिंह डामोर ने बीजेपी जिला अध्यक्ष ओम शर्मा को लेटर पैड पर अपना त्याग पत्र लिखकर भेजा है, इसमें उन्होंने इस्तीफे का कारण बताते हुए लिखा है कि वे 25 साल से पार्टी का काम कर रहे हैं लेकिन पार्टी लगातार उनकी उपेक्षा कर रही है. ऐसे में जिलाध्यक्ष उनका इस्तीफा स्वीकार करें.
![Jhabua by-election Kalyan Singh Damor left BJP](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4593213_jhabua.jpg)
भाजपा ने लंबे इंतजार के बाद झाबुआ विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी की घोषणा की है, पार्टी ने नामांकन के आखिरी दिन अपने उम्मीदवार की घोषणा की ताकि कम से कम विरोध का सामना करना पड़े. कल्याण सिंह डामोर नामांकन के अंतिम दिन अपने समर्थकों के साथ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरने की योजना बना रहे हैं.