इंदौर/झाबुआ। मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के कल्याणपुरा थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन से बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शवों को पोस्ट मार्टम के लिए अस्पताल भेज कर जांच शुरु कर दी है. बताया जा रहा है कि काकड़ुआ गांव के 4 लोग रात्रि में शादी समारोह से वापस लौट रहे थे, तभी नारन्दा गांव के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मारते हुए रौंद दिया. हादसा इतना भीषण था कि चारों के शरीर शत विक्षत हो गए थे. लोगों ने तुरंत पुलिस और 108 को फोन किया, लेकिन 3 लोगों की मौत हो चुकी थी, जबकि एक युवक की सांसें चल रही थीं. उसे इलाज के लिए गुजरात के दाहोद रेफर किया गया, पर रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मृतकों की पहचान काकड़ुआ गांव निवासी माइकल, चेनसिंह, राजू और टिटिया के रूप में हुई है.
इंदौर में छात्र ने की आत्महत्या: इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रहने वाले दो युवकों ने अलग-अलग कारणों के चलते अपने ही घर में आत्महत्या कर ली. फिलहाल दोंनो ही मामलों में पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र में कॉलेज के छात्र ने आत्महत्या कर ली. घटना के समय छात्र कमरे में अकेला ही मौजूद था और वह इंदौर के कृषि कॉलेज से बीएससी की तैयारी कर रहा था. घटना की जानकारी लगते ही हीरा नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय हॉस्पिटल भेजा. वही पुलिस द्वारा मृतक का मोबाइल व कमरे की जांच की जा रही है. हीरा नगर थाने के सहायक उपनिरीक्षक ने बताया कि ''पुलिस को शुक्रवार दोपहर सूचना मिली थी कि सुखलिया हीरा नगर थाना क्षेत्र में रहने वाला राधे गोविंद ने अपने कमरे में आत्महत्या कर ली है. कमरे में उसका मोबाइल पुलिस ने जब्त किया है. वही परिवार ने किसी अन्य पर शंका नहीं जताई है''.
Also Read: इन खबरों पर भी डालें एक नजर |
पिता ने डाटा तो युवक ने की आत्महत्या: इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने पिता से होटल से खाना लाने के लिए कहा जब पिता ने उसे घर का खाना खाने के लिए कहा तो बेटे ने घर में आत्महत्या कर ली. परिवार द्वारा पुलिस को सूचना दी गई जहां उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. विजय नगर थाना के जांच अधिकारी ने बताया कि ''मृतक का नाम रोहित पोसवाल (उम्र 21 वर्ष) है. रोहित अपने परिवार के साथ विजय नगर थाना क्षेत्र के स्वर्ण बाग कॉलोनी का रहने वाला है, पिता मजदूरी करते हैं, इस कारण वह अपने बेटे की हर जिद पूरी नहीं कर पाते थे. शुक्रवार देर रात पिता से रोहित ने जिद की उसे होटल का खाना खाना है. परिवार द्वारा समझाया गया कि घर में जो खाना बना है उसे खा लो, लेकिन रोहित गुस्से में आ गया और उसने आत्महत्या कर ली. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है''.