झाबुआ। रविवार को जिले में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस काफी धूमधाम के साथ मनाया गया. जिला प्रशासन ने बालिकाओ के सम्मान में सरकारी कार्यक्रम "सोरियो नो मेलो"( लड़कियों का मेला) आयोजित किया, कार्यक्रम में रतलाम, झाबुआ सांसद गुमान सिंह डामोर भी मौजूद रहे. वहीं अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए कलेक्टर रोहित सिंह ने कहा कि, वर्तमान परिपेक्ष में बालिकाएं किसी भी क्षेत्र में लड़को से पीछे नहीं है साथ ही सरकार ने भी उनके लिखाई कल्याणकारी योजनाएं बनाई है.
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिले की खेल, शिक्षा, साहित्य और सामाजिक क्षेत्र में बेहतर काम करने वाली बालिकाओं को जिला प्रशासन ने सम्मानित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर रोहित सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में स्कूल खुलने वाले हैं, जहां जिले की बालिकाओं की खेल प्रतिभाओं को उभारने के लिए धनुष क्लब की स्थापना की गई है. इन क्लब के माध्यम से उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वह देश में अपना नाम रौशन कर सकें.
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन के आयोजित कार्यक्रम में मौजूद विधायक प्रतिनिधि डॉक्टर विक्रांत भूरिया ने जिले की बालिकाओं के स्वास्थ और शिक्षा की उपलब्धता के लिए विशेष अभियान चलाये जाने की मांग की. जिला प्रशासन की ओर से मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बालिकाओं के हित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी, ताकि ज्यादा से ज्यादा बालिकाओं को योजनाओं का लाभ मिल सके.