ETV Bharat / state

सागौन की अवैध लकड़ी से भरा टैंपो जब्त, आरोपी गिरफ्तार - mp news

झाबुआ के अंतर्गत कुशलपुरा ग्राम से वन विभाग की टीम ने खटावला- कुशलपुरा रास्ते पर सागौन व जलाऊ लकड़ी से भरा मिनी टैंपो पकड़ा है.

सागौन की अवैध लकड़ी से भरा टैंपो जब्त
author img

By

Published : Jul 24, 2019, 10:08 PM IST

झाबुआ । थान्दला वनमण्डल क्षेत्र के अंतर्गत कुशलपुरा ग्राम के स्थानीय युवाओं की सूचना पर वन विभाग की टीम ने खटावला-कुशलपुरा रास्ते पर सागौन व जलाऊ लकड़ी से भरा मिनी टैंपो पकड़ा है. परिक्षेत्र सहायक अधिकारी ने टैंपो को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

सागौन की अवैध लकड़ी से भरा टैंपो जब्त


पिछले कई दिनों से कुशलगढ़ रोड़ स्थित जंगल, पेटलावद के भेरूघाट स्थित जंगल व काकनवानी के आस-पास के जंगलों से बहुमूल्य सागौन की लकड़ी की अवैध कटाई और तस्करी बड़े पैमाने पर हो रही है, लेकिन वन विभाग आरोपियों को पकड़ने में नाकाम रहा है. आरोपी के पास सागौन के 3 मीटर तक के 2 नग सागौन और अन्य जलाऊ लकड़िया गाड़ी सहित जब्त कर ली गई है. आरोपी के पास से किसी भी स्थान का कोई भी पास ऑर्डर नहीं मिला है.

झाबुआ । थान्दला वनमण्डल क्षेत्र के अंतर्गत कुशलपुरा ग्राम के स्थानीय युवाओं की सूचना पर वन विभाग की टीम ने खटावला-कुशलपुरा रास्ते पर सागौन व जलाऊ लकड़ी से भरा मिनी टैंपो पकड़ा है. परिक्षेत्र सहायक अधिकारी ने टैंपो को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

सागौन की अवैध लकड़ी से भरा टैंपो जब्त


पिछले कई दिनों से कुशलगढ़ रोड़ स्थित जंगल, पेटलावद के भेरूघाट स्थित जंगल व काकनवानी के आस-पास के जंगलों से बहुमूल्य सागौन की लकड़ी की अवैध कटाई और तस्करी बड़े पैमाने पर हो रही है, लेकिन वन विभाग आरोपियों को पकड़ने में नाकाम रहा है. आरोपी के पास सागौन के 3 मीटर तक के 2 नग सागौन और अन्य जलाऊ लकड़िया गाड़ी सहित जब्त कर ली गई है. आरोपी के पास से किसी भी स्थान का कोई भी पास ऑर्डर नहीं मिला है.

Intro:
झाबुआ : थान्दला वनमण्डल क्षेत्र के अंतर्गत कुशलपुरा ग्राम के स्थानीय युवाओं की सूचना पर वन विभाग की टीम ने खटावला कुशलपुरा मार्ग पर सागौन व जलाऊ लकड़ी से भरा मिनी टेम्पो एमपी 45 - एल ए 0255 पकड़ा है। परिक्षेत्र सहायक अधिकारी ने टेम्पो को जप्त कर मालिक व आरोपी गौरसिंह भाभोर कुशलपुरा निवासी से हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।Body:आरोपी के पास सागोन के 3 मीटर तक के 2 नग जिसकी गर्त (गोलाई) 21 - 30 के मानी जा रही है के साथ सागोन ओर अन्य जलाऊ लकड़ी गाड़ी सहित जप्ती में ली है। आरोपी के पास से किसी भी स्थान का कोई भी पास आर्डर नही मिला है।


Conclusion:विगत कई दिनों से कुशलगढ़ रोड़ स्थित जंगल, पेटलावद के भेरूघाट स्थित जंगल व काकनवानी के निकटवर्ती जंगलों से बहुमूल्य सागौन की लकड़ी की अवैध कटाई ओर तस्करी बड़े पैमाने पर हो रही है लेकिन वनमण्डल के अपने चेकपोस्ट होने के बावजूद इसकी तस्करी रोकने में वन विभाग फिस्सडी साबित हो रहा है । तस्करी में केवल दो सागौन की लकड़ी मिलना भी वनमण्डल की कार्यप्रणाली पर शक जाहिर करता है। हाल ही में काकनवानी रोड़ पर प्रशासनिक वाहन अथवा पुलिस की 100 डायल के शीशे भी इन लकड़ी माफियाओं द्वारा तोड़े गए थे जो वनमण्डल की भूमि पर जंगलों के सफाया कर अवैध कब्जे को दर्शाता है।
वाइट : एसडीओ वन विभाग झाबुआ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.