झाबुआ । थान्दला वनमण्डल क्षेत्र के अंतर्गत कुशलपुरा ग्राम के स्थानीय युवाओं की सूचना पर वन विभाग की टीम ने खटावला-कुशलपुरा रास्ते पर सागौन व जलाऊ लकड़ी से भरा मिनी टैंपो पकड़ा है. परिक्षेत्र सहायक अधिकारी ने टैंपो को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पिछले कई दिनों से कुशलगढ़ रोड़ स्थित जंगल, पेटलावद के भेरूघाट स्थित जंगल व काकनवानी के आस-पास के जंगलों से बहुमूल्य सागौन की लकड़ी की अवैध कटाई और तस्करी बड़े पैमाने पर हो रही है, लेकिन वन विभाग आरोपियों को पकड़ने में नाकाम रहा है. आरोपी के पास सागौन के 3 मीटर तक के 2 नग सागौन और अन्य जलाऊ लकड़िया गाड़ी सहित जब्त कर ली गई है. आरोपी के पास से किसी भी स्थान का कोई भी पास ऑर्डर नहीं मिला है.