ETV Bharat / state

मैंगनीज का अवैध उत्खनन, जेसीबी मालिक के खिलाफ 55 लाख रुपए का जुर्माना - मेघनगर विकासखंड

झाबुआ के ग्राम तुमडिया में धड़ल्ले से मैगनीज का अवैध उत्खनन किया जा रहा है. इसे देखते हुए कलेक्टर ने खनिज विभाग को कार्रवाई करने के निर्देश दिए. जिसके बाद खनिज विभाग ने मौके से मैंगनीज और जेसीबी मशीन जब्त की है.

illegal-excavation-of-manganese
झाबुआ में मैगनीज का अवैध उत्खनन
author img

By

Published : Feb 1, 2020, 2:04 PM IST

Updated : Feb 1, 2020, 4:16 PM IST

झाबुआ। मेघनगर विकासखंड के ग्राम तुमडिया सहित आसपास के क्षेत्रों में मैगनीज का अवैध उत्खनन धड़ल्ले से रात में हो रहा है और सरकारी जमीनों के साथ-साथ खनिज माफिया निजी क्षेत्र की स्वीकृत खदानों से भी अवैध तरीके से मैगनीज का उत्खनन कर रहे थे, जिसकी शिकायत लंबे समय से उच्चाधिकारियों को मिल रही थी, जिसके बाद कलेक्टर ने खनिज विभाग को कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

मैगनीज का अवैध उत्खनन

इस कार्रवाई में विभाग को मौके से खनन किया हुआ मैंगनीज और जेसीबी मशीन मिला, जिसे मेघनगर पुलिस ने जब्त कर लिया. बता दें कि खदानों से खनन किया गया मैंगनीज अन्य खदानों में डंप कर उसे खपाया जाता था, जिसकी शिकायत के बाद कलेक्टर ने खनिज विभाग को निर्देश दिए. इस कार्रवाई में खनिज विभाग को मौके से खनन की गई सामग्री भी मिली, लेकिन रात में अंधेरे का फायदा उठाकर ग्रामीणों ने सामग्री गायब कर दी.

खनिज अधिकारी देविका परमार ने बताया कि इस संबंध में जेसीबी मालिक के खिलाफ 55 लाख रुपए के जुर्माने के तहत कलेक्टर न्यायालय में फाइल प्रस्तुत की गई है. इस कार्रवाई के बाद रात के अंधरे में आने वाला मैंगनीज का आना फिलहाल बंद हो गया है.

झाबुआ। मेघनगर विकासखंड के ग्राम तुमडिया सहित आसपास के क्षेत्रों में मैगनीज का अवैध उत्खनन धड़ल्ले से रात में हो रहा है और सरकारी जमीनों के साथ-साथ खनिज माफिया निजी क्षेत्र की स्वीकृत खदानों से भी अवैध तरीके से मैगनीज का उत्खनन कर रहे थे, जिसकी शिकायत लंबे समय से उच्चाधिकारियों को मिल रही थी, जिसके बाद कलेक्टर ने खनिज विभाग को कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

मैगनीज का अवैध उत्खनन

इस कार्रवाई में विभाग को मौके से खनन किया हुआ मैंगनीज और जेसीबी मशीन मिला, जिसे मेघनगर पुलिस ने जब्त कर लिया. बता दें कि खदानों से खनन किया गया मैंगनीज अन्य खदानों में डंप कर उसे खपाया जाता था, जिसकी शिकायत के बाद कलेक्टर ने खनिज विभाग को निर्देश दिए. इस कार्रवाई में खनिज विभाग को मौके से खनन की गई सामग्री भी मिली, लेकिन रात में अंधेरे का फायदा उठाकर ग्रामीणों ने सामग्री गायब कर दी.

खनिज अधिकारी देविका परमार ने बताया कि इस संबंध में जेसीबी मालिक के खिलाफ 55 लाख रुपए के जुर्माने के तहत कलेक्टर न्यायालय में फाइल प्रस्तुत की गई है. इस कार्रवाई के बाद रात के अंधरे में आने वाला मैंगनीज का आना फिलहाल बंद हो गया है.

Intro:झाबुआ: झाबुआ जिले के मेघनगर विकासखंड के ग्राम तुमडिया सहित आसपास के क्षेत्रों में मैगनीज का अवैध उत्खनन धड़ल्ले से आधी रात में होता है। सरकारी जमीनों के साथ साथ दबंग लोग निजी क्षेत्र की स्वीकृत खदानों से भी अवैध तरीके से संगठित रूप मैग्नीज का उत्खनन कर रहे थे। इसकी शिकायत लंबे समय से उच्चाधिकारियों को मिल रही थी जिसके बाद कलेक्टर ने खनिज विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए। इस कार्यवाही में विभाग को खनन किया हुआ मैग्नीज ओर जेसीबी मशीन मोके से मिली है।


Body:यहां की खदानों से खनन किया गया मैग्नीज अन्य खदानों में डंप कर उसे खपाया जाता था ,जिसकी शिकायत के बाद कलेक्टर ने खनिज विभाग को सक्रिय किया। कार्रवाई में खनिज विभाग को मौके से खनन की गई सामग्री भी मिली ,मगर रात में अंधेरे का फायदा उठा कर ग्रामीणों ने सामग्री गायब कर दी हालांकि मोके एक जेसीबी मशीन पकड़ी है ,जिसे मेघनगर पुलिस की अभिरक्षा में रखा गया है।


Conclusion:जिला खनिज अधिकारी देविका परमार ने बताया है कि इस संबंध में जेसीबी मालिक के खिलाफ 55 लाख का अर्थदंड आरोपित कर कलेक्टर न्यायालय में फाइल प्रस्तुत की गई है। इस कार्रवाई के बाद खनिज का अवैध उत्खनन करने वाले लोगों में हड़कंप है। इस कार्यवाही के बाद राजस्थान से रात के अँधरे में आने वाला मैगनीज का आना भी फिलहाल बंद हो गया है ।
बाइट : देविका परमार, जिला खनिज अधिकारी
कीवर्ड्स
# एमपीझाबुआ#अवैधखनन#मैग्नीजकाअवैधकारोबार#एंटी खननमाफिया
Last Updated : Feb 1, 2020, 4:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.