झाबुआ। पुलिस अधीक्षक कार्यालय और पेटलावद थाने को आईएसओ के मापदंड पूरे करने पर आईएसओ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इंदौर रेंज योगेश देशमुख और आईएसओ संस्था के प्रतिनिधि जितेंद्र खंडेलवाल की मौजूदगी में झाबुआ एसपी कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में एसपी आशुतोष गुप्ता और पेटलावद थाना प्रभारी संजय रावत को यह अवॉर्ड दिया गया. इस दौरान जिले के आला पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.
थाने को बनाया जाए बेहतर कार्यालय
आईएसओ मापदंड को पूरा करने के लिए एसपी आशुतोष गुप्ता ने अपने कार्यालय के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ पुलिस स्टाफ और जनता के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण निर्मित करने का मंत्र दिया. पेटलावद थाने में थाना प्रभारी संजय रावत की मेहनत के चलते थाने को आईएसओ अवार्ड मिला. अन्य थानों के मुकाबले पेटलावाद थाने में रखे गए समस्त रिकार्ड व्यवस्थित किए गए. थाने के बाहर तीतर-बितर वाहन को ठीक ढंग से रखा गया, साथ ही कार्यालय में आने वाले हर पीड़ित की बात गंभीरता के साथ सुनी गई.
एक साल पहले जारी था आईएसओ सर्टिफिकेशन का काम
आईएसओ अवार्ड देने वाली संस्था के प्रतिनिधि जितेंद्र खंडेलवाल ने बताया कि पुलिस विभाग का पिछले एक साल से आईएसओ सर्टिफिकेशन का कार्य किया जा रहा था. जब पहली बार संस्था के लोग थाने गए तो थानों में जब्त वाहनों को तितर-बितर रखा हुआ था. थानों में गंदगी व्याप्त थी. लोगों की सुनवाई भी सही ढंग से नहीं हो रही थी. पेटलावद थाने में अच्छा काम किया जिसके चलते उन्हें अवार्ड प्रदान किया गया.
पुलिस आम जनता से तालमेल बनाए
झाबुआ के पुलिस अधीक्षक कार्यालय और पेटलावद थाने को आईएसओ अवार्ड मिलने के दौरान इंदौर रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक योगेश देशमुख ने कहा, कि थानों का अच्छा काम ही उनकी पहचान है. उन्होंने इस उपलब्धि पर एसपी झाबुआ आशुतोष गुप्ता और पेटलावद थाना प्रभारी को बधाई देते हुए कहा कि पुलिस अधिकारी अपने व्यवहार से जनता के साथ तालमेल बनाए, जिससे संभावित अपराधों की सूचना भी उन्हें समय पर मिलगी.