झाबुआ। जिले के सकल व्यापारी संघ ने शनिवार को चीनी राष्ट्रपति की शव यात्रा निकालकर पुतला दहन किया. जिले के राजवाड़ा चौक से फव्वारा चौक तक शी जिनपिंग की शव यात्रा निकाली गई. व्यापारियों ने राजवाड़ा चौक पर चीन गो बैक और चाइना मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए चीनी राष्ट्रपति के पुतले को जूते चप्पलों से पिटाई भी की.
लद्दाख में चीन की कायराना हरकत से आक्रोशित जिले के सकल व्यापारी संघ ने शहीद हुए सैनिकों के प्रति श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रखा. व्यापारियों ने चीनी सामान की होली जलाते हुए, चीनी सामान ना खरीदने और बेचने का संकल्प भी लिया.
साथ ही व्यापारी संघ के सदस्यों ने आम लोगों से भी चीनी सामान के बहिष्कार की मांग की है. व्यापारियों ने संकल्प लेकर चीन में निर्मित उत्पादकों का विक्रय अपनी दुकानों से नहीं करने का संकल्प भी किया है.