झाबुआ। खाद्य विभाग ने जिले के अधिकतर इलाकों में मिलावटखोरी रोकने के लिए अभियान चलाया है. विभाग के अधिकारियों की एक टीम मेघनगर रेलवे स्टेशन के मेन गेट पर पहुंची, जहां से शहर में दूध विक्रेता दूध की सप्लाई करते हैं. खाद्य विभाग ने अंबापुर, खटोली जैसे इलाकों से आने वाले दूध की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं.
इस दूध को धार जिले की लैबोरेट्री में भेजा जाएगा. दूध में मिलावट होने पर इन दूध विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मेघनगर के मुख्य प्रवेश द्वार पर हुई इस कार्रवाई से दूध विक्रेताओं में हड़कंप मचा हुआ है, जिसके चलते कई फुटकर दूध विक्रेता शहर में आज दूध देने के लिए नहीं पहुंचे.
खाद्य विभाग की टीम ने कई डेयरी संचालकों के साथ होटलों से भी सैंपल कलेक्ट किए गए हैं. मिलावटखोरी के खिलाफ सरकार ने एक मुहिम शुरू की है, जिसमें ऐसे लोगों को टारगेट किया जा रहा है, जो दूध में मिलावट करके लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.