झाबुआ। जिले के पेटलावद थांदला क्षेत्र में बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चड्डी गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने फरियादी के घर से चोरी हुए सोने चांदी के आभूषण के साथ 5 लाख 16 हजार 170 रुपए और हथियार बरामद किए हैं. आरोपियों को न्यायालय में पेश कर उन्हें जेल भेज दिया गया.
![chaddee gang arrested](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8325629_thumbnail.jpg)
पेटलावद पुलिस ने 3 और 4 अगस्त के दरमियान खोरिया घाटी नाले के पास वाहनों को रोककर डकैती की योजना बना रहे इस गैंग के पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार आरोपियों में ठाकुर (पारदी), कुलदीप पवार (पारदी), राणावत सिंह (पारदी), कलाल सोलंकी (पारदी ) और सोल्जर सिसोदिया (पारदी) को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जिसने पूछताछ के दौरान 30 जून को हुई चोरी का खुलासा हुआ. बता दें कि पेटलावद में हुई घटनाओं पर एसपी झाबुआ ने इन आरोपियों की गिरफ्तारी पर 10 हजार का इनाम घोषित किया था.
बता दें कि 30 जून को पेटलावद के बलदेव सिंह राठौड़ के घर पर इन आरोपियों ने लाखों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया था. पकड़े गए आरोपियों से बलदेव सिंह के घर से चोरी हुए सोने चांदी के आभूषण के साथ 5 लाख 16 हजार 170 बरामद हुए हैं.
इसके साथ ही आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा , 2 जिंदा कारतूस, तलवार, सरिया, छुरा और तीन बाइक भी बरामद किए गए हैं. पकड़े गए गैंग के आरोपियों ने कई वारदात को अंजाम देना कबूल किया है. पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय में पेश कर उन्हें जेल भेज दिया गया.