झाबुआ। चिटफंड कंपनियों पर अब पुलिस नकेल कसती जा रही है. शिकायतों को लेकर एक शिविर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लगाया गया था, जिसमें डेढ़ सौ से ज्यादा निवेशकों ने दो दर्जन से ज्यादा चिटफंड कंपनियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. इन शिकायतों के बाद पुलिस ने निवेशकों के पैसे इन कंपनियों से वापस लाने की मुहिम शुरू कर दी है.
पुलिस के पास सबसे ज्यादा 97 शिकायतें सहारा की आई थी, निवेशकों ने कंपनी पर पैसा नहीं लौटाने का आरोप लगाया है. इस मामले में पुलिस ने स्थानीय अधिकारियों को तलब किया, जिसके बाद सहारा के अधिकारियों ने पुलिस को आश्वस्त किया था कि, वो जल्द ही निवेशकों के पैसे लौटा देंगे. सोमवार को कंपनी ने 10 निवेशकों को 9 लाख 27 हजार की राशि का चेक पुलिस की मौजूदगी में सौंपा.
जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर ने बताया है कि, कई कंपनियों के खिलाफ पुलिस जल्दी FIR करने वाली है. पुलिस ने सनशाइन कंपनी के खिलाफ राणापुर थाने में मामला दर्ज किया है. कुछ कंपनियों के एमडी और प्रमुख मंदसौर जेल में बंद हैं, ऐसे में उनकी संपत्तियों को अटैच करने की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है, ताकि निवेशकों का पूरा पैसा वापस दिलाया जा सके.