झाबुआ। कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल्य जिला झाबुआ में जनता कर्फ्यू का व्यापक असर देखने को मिला. यहां सुबह से शाम तक बाजारों में सन्नटा पसरा रहा. जिले की सभी सड़कें सुनसान रही. इसके अलावा शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू के समर्थन में लॉक डाउन रखा.
पहली बार लगे जनता कर्फ्यू में सड़कों पर कहीं भी सुरक्षाकर्मी हथियारों के साथ तैनात नहीं दिखे और न ही लोगों पर कर्फ्यू के दौरान बरती जाने वाली सख्ती की गई. महामारी के रूप में फैल रही इस बीमारी के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए लोग खुद योद्धा के रूप में अपने घरों में रहे ओर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभाया. इस दौरान ATM में भी भीड़भाड़ कम रही. साथ ही जिले के अधिकांश पेट्रोल पंप के अलावा मेडिकल स्टोर संचालकों ने भी जनता कर्फ्यू के समर्थन में अपने प्रतिष्ठान बंद रखें, हालांकि उन्हें बंद से मुक्त रखा गया था.
ये भी पढ़ें-जनता कर्फ्यू का मंदसौर में दिखा पूरा असर, घरों में दुबके रहे लोग
दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग के प्रमुख रेलवे स्टेशन मेघनगर पर भी सन्नाटा पसरा रहा. हालांकि आज फिरोजपुर बांद्रा एक्सप्रेस मेघनगर रेलवे स्टेशन पर एक मात्र ट्रेन यहां आई. लेकिन कम यात्री ही इस ट्रेन में दिखाई दिए. रेलवे बोर्ड ने सुरक्षा की दृष्टि से आगामी 31 मार्च तक सभी रेलगाड़ियों के परिचालन पर रोक लगा दी है. स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है ताकि संक्रमण के प्रभाव को कम किया जा सके.