झाबुआ। सांसद गुमान सिंह डामोर की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला मूल्यांकन एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित की गई. चार घंटे तक चली बैठक में थांदला, पेटलावद और झाबुआ के विधायक भी मौजूद रहे. बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ-साथ मूल्यांकन समिति के सदस्य और सभी विभागों में हो रहे कामों की जानकारी प्रमुखों द्वारा दी गई.
दिशा समिति की बैठक में कलेक्टर प्रबल सिपाही ने सांसद और विधायकों को सरकार की योजनाओं के माध्यम से जिले भर में चलाए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी. इस दौरान सांसद गुमान सिंह डामोर ने कृषि अधिकारियों को यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता के निर्देश दिए.
इस दौरान विधायक कांतिलाल भूरिया ने वन मंडल अधिकारी को बारिश के दौरान ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण के लिए निर्देशित किया, ताकि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी काम किया जा सके. बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों से विभागवार किए जा रहे कामों की समीक्षा की.
जिलेभर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहने ज्यादा से ज्यादा सैंपलिंग करने के निर्देश दिए गए. सांसद गुमान सिंह डामोर ने कहा कि जिला मूल्यांकन एवं सतर्कता समिति की बैठक अच्छे माहौल में की गई है, जिसमें सभी विधायकों और मूल्यांकन समिति के सदस्यों की बात सुनी गई. साथ ही उनके द्वारा दिए गए सुझावों पर विचार कर अमल किए जाने की बात कही गई है.