झाबुआ। अयोध्या में बनने जा रहे भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण से आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिले में उत्साह का माहौल है. शहर के राजवाड़ा चौक पर बने श्रीराम मंदिर में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया है. हालांकि कोरोना के चलते लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की गई है. जिसके मंदिर में ज्यादा भीड़ नहीं जुटने दी गई. लेकिन फिर भी राम भक्तों के उत्साह में कोई कमी नजर नहीं आई.
झाबुआ के राम मंदिर में सुबह से ही भक्त भगवान राम के दर्शन करने पहुंचे. जबकि मंदिरों में सुबह से राम नाम का संगीतमय कीर्तन चल रहा है. दोपहर में विशेष आरती का आयोजन किया है. जबकि शाम को पूरे शहर में दीपोत्सव मनाया जाएगा. जहां लोग अपने-अपने घरों में दीप जलाएंगे.