ETV Bharat / state

गुजरात में MP के 8 लोगों की मौत का मामला, मृतकों के शव पहुंचे झाबुआ, सरकार ने दी मदद - परिजनों

झाबुआ जिले के 8 मजदूरों की मौत गुजरात के मोरबी जिले में हो गई थी. पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया ने मृतकों की मौत पर दुख जताते हुए उनके परिवार को प्रशासन की ओर से 20 हजार की मदद दी है.

प्रशासन ने दि मृतकों के परिवार को सहायता राशि
author img

By

Published : Aug 12, 2019, 3:26 PM IST

झाबुआ। रविवार को गुजरात के मोरबी जिले में भारी बारिश के कारण दीवार ढहने से झाबुआ जिले के 8 लोगों की मौत हो गई थी. आज उनके शव झाबुआ के नवागांव पहुंचे. जैसे ही मजदूरों के शव नवागांव पहुंचने की सूचना पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया को मिली, वे तुरंत मृतकों को श्रद्धांजलि देने और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करने नवागांव पहुंच गए. कांतिलाल भूरिया ने मृतकों के परिजनों को शासन की ओर से 20 हजार रुपए की मदद दी.

मृतकों के परिवार को दी गई सहायता राशि
बता दें कि मृतकों में 4 बच्चे भी शामिल थे. नवागांव के अलावा इनमें से कुछ मृतक थांदला तहसील के टीमरवानी और बेडावा गांव के रहने वाले भी थे. ये सब गुजरात में मजदूरी का काम करते थे. इनकी मौत पर दुख जताते हुए थांदला के विधायक वीरसिंह भूरिया ने मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए 5-5 हजार रुपए की सहायता राशि भी पीड़ित परिवारों को दी.

झाबुआ। रविवार को गुजरात के मोरबी जिले में भारी बारिश के कारण दीवार ढहने से झाबुआ जिले के 8 लोगों की मौत हो गई थी. आज उनके शव झाबुआ के नवागांव पहुंचे. जैसे ही मजदूरों के शव नवागांव पहुंचने की सूचना पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया को मिली, वे तुरंत मृतकों को श्रद्धांजलि देने और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करने नवागांव पहुंच गए. कांतिलाल भूरिया ने मृतकों के परिजनों को शासन की ओर से 20 हजार रुपए की मदद दी.

मृतकों के परिवार को दी गई सहायता राशि
बता दें कि मृतकों में 4 बच्चे भी शामिल थे. नवागांव के अलावा इनमें से कुछ मृतक थांदला तहसील के टीमरवानी और बेडावा गांव के रहने वाले भी थे. ये सब गुजरात में मजदूरी का काम करते थे. इनकी मौत पर दुख जताते हुए थांदला के विधायक वीरसिंह भूरिया ने मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए 5-5 हजार रुपए की सहायता राशि भी पीड़ित परिवारों को दी.
Intro:झाबुआ : गुजरात के मोरवी में हादसे में मारे गए झाबुआ जिले के आठ श्रमिकों में से चार झाबुआ तहसील के नवागांव के निवासी थे उनके शव आज नवागांव पहुंच गए। नवागांव में शव पहुंचने की सूचना पर पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया भी वहाँ पहुंच ओर मृतक परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उनके शवों पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। म्रतक के परिजनों को शासन की ओर से 20 हजार रुपए मदद सौंपी।
Body:गुजरात के मोरबी में थांदला तहसील के टीमरवानी व बेडावा गांव के मजदूर ओर उनके बच्चें भी शामिल थे, उनकी मौत पर थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया ने ग्रामीणों के बीच जा कर उन्हें ढाँढस बंधाया । यहाँ विधायक ने,अंतयेष्टी के लिये 5 -5 हजार की सहायता राशी सौंपी । Conclusion:झाबुआ जिले से हर साल बड़ी संख्या में मजदूर की तलाश में यहां के आदिवासी गुजरात पलायन करते हैं । कई बार इस तरह की दुर्घटनाओं में असमय यहां के मजदूरों की मौत हो जाती है ।रोजगार ना होने के चलते इन घटनाओं के बावजूद पलायन थमने का नाम नहीं ले रहा ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.