ETV Bharat / state

मिसाल: शादी में आने वाला खर्च दान कर सादगी से वर-वधू ने लिए सात फेरे - jcouple marries following the rules of lockdown

झाबुआ में एक जोड़े ने लॉकडाउन के बीच नियमों का पालन करते हुए शादी रचाई और शादी में खर्च होने वाली राशि राहत कोष में जमा कराई.

couple-marries-following-the-rules-of-lockdown-in-jhabua
झाबुआ
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 3:35 PM IST

Updated : Apr 27, 2020, 4:46 PM IST

झाबुआ। जिले सहित पूरे देश में कोरोना वायरस के कहर ने शादियों के रंग में भंग डाल दिया है. अक्षय तृतीया से शरू हुए मुहूर्त में न कहीं बैंड बाजा बज रहा है और न ही बाराती नाचते दिखाई दे रहे हैं. कोरोना महामारी के चलते बड़ी संख्या में शादियों के कार्यक्रम निरस्त हो रहे हैं, जो लोग आगे मुहूर्त न होने के चलते शादी कर भी रहे हैं, वे शासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए दिखाई दे रहे है.

एक शादी ऐसी भी

सोमवार को ऐसी ही एक शादी झाबुआ में हुई, जो दिखने में तो सामान्य रही, मगर दूल्हा-दुल्हन के लिए यादगार बन गई. झाबुआ की खुशबू सिसोदिया की शादी जावरा के आशीष भाटी से हुई. जहां कोरोना के चलते बारात में केवल दूल्हा अपनी गाड़ी के चालक के साथ दुल्हन को लेने पहुंचा. दुल्हन के माता-पिता और पंडित ने शादी संपन्न कराई और वर-वधू को उनके सुखी दांपत्य जीवन का आशीर्वाद देकर उन्हें विदा किया.

झाबुआ
एक शादी ऐसी भी

दुल्हन खुशबू और उनके पिता जगदीश सिसोदिया ने शादी के खर्च में से 11-11 हजार की राशि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराएं. साथ ही 26 हजार की आर्थिक मदद पशु पक्षियों के भोजन के लिए दाने किए. इस दौरान दुल्हन ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील भी की.

झाबुआ। जिले सहित पूरे देश में कोरोना वायरस के कहर ने शादियों के रंग में भंग डाल दिया है. अक्षय तृतीया से शरू हुए मुहूर्त में न कहीं बैंड बाजा बज रहा है और न ही बाराती नाचते दिखाई दे रहे हैं. कोरोना महामारी के चलते बड़ी संख्या में शादियों के कार्यक्रम निरस्त हो रहे हैं, जो लोग आगे मुहूर्त न होने के चलते शादी कर भी रहे हैं, वे शासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए दिखाई दे रहे है.

एक शादी ऐसी भी

सोमवार को ऐसी ही एक शादी झाबुआ में हुई, जो दिखने में तो सामान्य रही, मगर दूल्हा-दुल्हन के लिए यादगार बन गई. झाबुआ की खुशबू सिसोदिया की शादी जावरा के आशीष भाटी से हुई. जहां कोरोना के चलते बारात में केवल दूल्हा अपनी गाड़ी के चालक के साथ दुल्हन को लेने पहुंचा. दुल्हन के माता-पिता और पंडित ने शादी संपन्न कराई और वर-वधू को उनके सुखी दांपत्य जीवन का आशीर्वाद देकर उन्हें विदा किया.

झाबुआ
एक शादी ऐसी भी

दुल्हन खुशबू और उनके पिता जगदीश सिसोदिया ने शादी के खर्च में से 11-11 हजार की राशि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराएं. साथ ही 26 हजार की आर्थिक मदद पशु पक्षियों के भोजन के लिए दाने किए. इस दौरान दुल्हन ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील भी की.

Last Updated : Apr 27, 2020, 4:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.