झाबुआ। प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर जिला कांग्रेस पार्टी ने फव्वारा चौक पर केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन में अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा. इस दौरान पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया और पूर्व विधायक जेवियर मेड़ा सहित कई कांग्रेसी नेताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जुबानी हमले किये.
केंद्र सरकार द्वारा 2019-20 के आम बजट में मध्यप्रदेश को दी जाने वाले राशि में से 2766 करोड़ रुपए की कटौती के विरोध में आज प्रदेश भर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. कांग्रेसी नेताओं ने सोनभद्र में हुए हत्याकांड और उसके बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को सोनभद्र न जाने देने के साथ उनकी गिरफ्तार का भी जमकर विरोध किया. कांग्रेसी नेताओ ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर तीखे जुबानी तीर चलाएं.
पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के गृह मंत्री अमित शाह पर आदिवासियों की हत्या करने का आरोप भी लगाया. कांतिलाल भूरिया ने कहा कि केंद्र की सरकार उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए गरीब आदिवासियों को मौत के घाट उतार रही है.