ETV Bharat / state

झाबुआ : कांग्रेस ने 3 घंटे तक किया सांकेतिक चक्का जाम - कांग्रेस चक्काजाम झाबुआ

झाबुआ में कांग्रेस ने 3 घंटे का सांकेतिक चक्का जाम किया. जिला कांग्रेस के द्वारा बैतूल अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर किए गए चक्का जाम और धरने में प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष श्रीनिवास रावत भी मौजूद रहे.

Congress chakka jam for 3 hours in Jhabua
कांग्रेस का चक्काजाम
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 10:36 PM IST

झाबुआ : कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की बॉर्डर पर कानून वापसी के लिए संघर्ष कर रहे किसानों के समर्थन में जिला कांग्रेस ने 3 घंटे का सांकेतिक चक्का जाम किया. जिला कांग्रेस के द्वारा बैतूल अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर किए गए चक्का जाम और धरने में प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष श्रीनिवास रावत भी मौजूद रहे.

'केंद्र सरकार को बताया किसान विरोधी'

आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में जिला कांग्रेस ने झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया की मौजूदगी में बैतूल-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग के फूलमाल चौराहे पर चक्का जाम किया. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर घंटों तक ट्रैफिक जाम कर धरना प्रदर्शन किया.

केंद्र सरकार पर लगाया आरोप

कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्रीनिवास रावत ने पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर अड़ियल रवैया अख्तियार करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि किसान की समस्या सुलझाने की बजाय सरकार उनकी मांगे ना मांगकर आंदोलन में घी डालकर और बढ़ाने का काम कर रही है.

धरने और चक्काजाम के चलते ट्रैफिक जाम

किसान आंदोलन के समर्थन के लिए कांग्रेस द्वारा आयोजित किए गए धरना प्रदर्शन के चलते फुलमाल चौराहे पर गुजरात और मध्य प्रदेश की सीमा के साथ-साथ रतलाम झाबुआ इंटर स्टेट हाइवे पर भी जाम लग गया. लगभग एक घंटे तक तीनों रास्तों पर वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिली. जाम के चलते कई लोगों को भारी परेशानी उठाना पड़ी.

झाबुआ : कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की बॉर्डर पर कानून वापसी के लिए संघर्ष कर रहे किसानों के समर्थन में जिला कांग्रेस ने 3 घंटे का सांकेतिक चक्का जाम किया. जिला कांग्रेस के द्वारा बैतूल अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर किए गए चक्का जाम और धरने में प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष श्रीनिवास रावत भी मौजूद रहे.

'केंद्र सरकार को बताया किसान विरोधी'

आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में जिला कांग्रेस ने झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया की मौजूदगी में बैतूल-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग के फूलमाल चौराहे पर चक्का जाम किया. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर घंटों तक ट्रैफिक जाम कर धरना प्रदर्शन किया.

केंद्र सरकार पर लगाया आरोप

कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्रीनिवास रावत ने पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर अड़ियल रवैया अख्तियार करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि किसान की समस्या सुलझाने की बजाय सरकार उनकी मांगे ना मांगकर आंदोलन में घी डालकर और बढ़ाने का काम कर रही है.

धरने और चक्काजाम के चलते ट्रैफिक जाम

किसान आंदोलन के समर्थन के लिए कांग्रेस द्वारा आयोजित किए गए धरना प्रदर्शन के चलते फुलमाल चौराहे पर गुजरात और मध्य प्रदेश की सीमा के साथ-साथ रतलाम झाबुआ इंटर स्टेट हाइवे पर भी जाम लग गया. लगभग एक घंटे तक तीनों रास्तों पर वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिली. जाम के चलते कई लोगों को भारी परेशानी उठाना पड़ी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.