झाबुआ। प्रदेश भर में जारी 'आपकी सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर प्रबल सिपाह ने अधिकारियों के साथ जिले के थांदला विकासखंड के रतनाली गांव का औचक निरीक्षण किया. जिला अधिकारियों ने गांव के प्राथमिक स्कूल, उप-स्वास्थ्य केंद्र और आंगनवाड़ी का जायजा लिया साथ ही व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए.
ग्रामीणों ने कलेक्टर से गांव की समस्या के संबंध में चर्चा कर उन्हें सुलझाने की मांग की है. कलेक्टर ने ग्राम पंचायत के सचिव और जिम्मेदार विभागों के अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए हैं.
कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ किया ग्रामीण इलाकों का निरीक्षण - Jhabua
झाबुआ कलेक्टर ने गांव का निरीक्षण किया, और जिम्मेदार विभागों के अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए है.
![कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ किया ग्रामीण इलाकों का निरीक्षण](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4027740-thumbnail-3x2-jhabua.jpg?imwidth=3840)
झाबुआ। प्रदेश भर में जारी 'आपकी सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर प्रबल सिपाह ने अधिकारियों के साथ जिले के थांदला विकासखंड के रतनाली गांव का औचक निरीक्षण किया. जिला अधिकारियों ने गांव के प्राथमिक स्कूल, उप-स्वास्थ्य केंद्र और आंगनवाड़ी का जायजा लिया साथ ही व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए.
ग्रामीणों ने कलेक्टर से गांव की समस्या के संबंध में चर्चा कर उन्हें सुलझाने की मांग की है. कलेक्टर ने ग्राम पंचायत के सचिव और जिम्मेदार विभागों के अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए हैं.
Body:ग्रामीणों ने कलेक्टर से गांव की समस्या के संबंध में चर्चा कर उन्हें सुलझाने की मांग की इस दौरान कलेक्टर ने स्थानीय ग्राम पंचायत से सचिव और जिम्मेदार विभागों के अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्या का उचित हल निकाल कर उन्हें संतुष्ट करने के निर्देश दिए ।
Conclusion:मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जनता से सीधा संवाद करना चाहते हैं । अपनी सरकार में गुड गवर्नेंस दिखाने के लिए अधिकारियों को हर महीने 2 बार गांव में जाने के निर्देश दिए हैं ताकिगांव के लोगों की समस्याओं का निदान गांव में ही किया जा सके। ग्रामीणों को जिला मुख्यालय के चक्कर न काटने पड़ें इसके लिए हर माह 2 बार जिला अधिकारी गांवो का दौरा करेंगें , जिले में आप की सरकार आपके द्वार का पहला शिविर आज खवासा में आयोजित किया जाएगा ।