झाबुआ। जय किसान समृद्धि योजना एवं मुख्यमंत्री आवास मिशन (शहरी) के तहत आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने मुख्यमंत्री कमलनाथ झाबुआ पहुंचे. कार्यक्रम में झाबुआ के 400 से ज्यादा भूमिहीन परिवारों को घर के लिए पट्टा और ढाई लाख की राशि सरकार द्वारा दिए जाने की घोषणा की गई.
मुख्यमंत्री कमलनाथ का आदिवासी लोक नृत्य और पारंपरिक पहनावे के साथ स्वागत किया गया. इस दौरान रतलाम, झाबुआ और धार लोकसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री कमलनाथ को सुनने झाबुआ के पॉलिटेक्निक मैदान पर पहुंचे. मुख्यमंत्री के साथ उनकी कैबिनेट के मंत्री जयवर्धन सिंह, पीसी शर्मा, सचिन यादव और सुरेंद्र सिंह बघेल भी मौजूद रहे.
मंत्री पीसी शर्मा ने झाबुआ विधानसभा के दो दर्जन से ज्यादा मंदिरों और देवालय के जीर्णोद्धार,रखरखाव सहित दूसरे कामों के लिए लाखों रुपए की राशि देने की स्वकृति प्रदान की है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने झाबुआ में 30 करोड़ की राशि के कई विभागों के कामों का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने झाबुआ में कांग्रेस का साथ देने की अपील लोगों से की.