झाबुआ। जिले में एक के बाद एक कई कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद प्रशासन संक्रमण को रोकने की कोशिशों में जुट गया है. प्रशासन ने संक्रमित मरीजों के निवास स्थानों के साथ-साथ मोहल्ले और गलियों में नाकेबंदी कर आवाजाही को पूरी तरह से बंद कर दिया है. संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए झाबुआ में तीन इलाकों को बफर जोन घोषित किया गया है.
मारुति नगर, हुसैनी चौक और हुड़ा क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर बफर जोन घोषित कर दिया है. इस जोन में केवल आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई के लिए लोगों को सुरक्षा उपकरणों के साथ जाने की अनुमति है. इसके अलावा कोई भी बाहरी व्यक्ति इस जोन में या इलाके में नहीं जा सकता है.
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन और पुलिस ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए बिना काम से बाहर निकलने वालों को जेल भेजा जा रहा है.
स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए 90 लोगों के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिया है. एहतियातन और सुरक्षा कारणों के चलते इलाके के लोगों को घर से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई है. इलाके में लगातार नगर पालिका के कर्मचारी सेनेटाइजेशन के काम में जुटे हैं. पुलिस और राजस्व का अमला सड़कों पर उतर कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए काम कर रहा है.