ETV Bharat / state

कांतिलाल भूरिया के सामने बीजेपी ने दिया युवा प्रत्याशी भानू भूरिया को मौका - बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय

झाबुआ उपचुनाव के लिए बीजेपी ने युवा प्रत्याशी भानू भूरिया को चुना है, प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने इसकी घोषणा की है. कांग्रेस कांतिलाल भूरिया को पहले ही अपना प्रत्याशी घोषित कर चुकी है. झाबुआ में 21 अक्टूबर को उपचुनाव होगा.

बीजेपी प्रत्याशी भानू भूरिया
author img

By

Published : Sep 29, 2019, 4:59 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 6:10 PM IST

भोपाल/झाबुआ। झाबुआ उप-चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है. युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष भानू भूरिया बीजेपी के उम्मीदवार होंगे. भानू भूरिया युवा हैं और युवा मोर्चा में पदाधिकारी रह चुके हैं, ऐसे में बीजेपी का मानना है कि युवा नेता होने के कारण झाबुआ में विधानसभा चुनाव की जीत उनकी होगी. प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह का कहना है कि क्षेत्र की जनता की मांग भी थी, किसी युवा को मैदान में उतारा जाए इसलिए पार्टी के नेताओं से चर्चा कर भानू भूरिया के नाम पर मोहर लगाई गई है.

बीजेपी ने लगाया युवा चेहरे पर दांव


30 सितंबर, सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में भानू भुरिया अपना नामांकन दर्ज कर करेंगे. झाबुआ उपचुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस विधानसभा क्षेत्र में बड़े नेताओं के दौरे लगातार जारी थे, अब साफ हो गया है कि कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के खिलाफ बीजेपी की तरफ से भानू भूरिया चुनाव लड़ेंगे.


हालांकि, झाबुआ उपचुनाव को लेकर पहले 3 नाम चल रहे थे, जिसमें शांतिलाल भूरिया के अलावा दो अन्य नेताओं के नाम थे लेकिन पार्टी ने युवा चेहरे पर दांव लगाते हुए युवा मोर्चा के पूर्व पदाधिकारी भानू भूरिया को मैदान में उतारा है. गौरतलब है कि झाबुआ के पूर्व विधायक जीएस डामोर के लोकसभा चुनाव लड़ने के बाद संसद पहुंचे और विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद खाली हुई सीट पर 21 अक्टूबर को उप-चुनाव होगा.

कौन हैं भानू भूरिया ?
भानू भूरिया भारतीय जनता युवा मोर्चा के दो बार से जिलाध्यक्ष रह चुके हैं. भानू राणापुर जनपद क्षेत्र के दोतड़ के मूल निवासी हैं. 2008 के विधानसभा चुनाव में भानू ने पहली बार विधानसभा का चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ा था और अब 11 साल बाद बीजेपी ने एक बड़ा फैसला लेते हुए उन्हें कांतिलाल भूरिया के सामने मैदान में उतारा है. पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल का नाम टिकट की दौड़ में सबसे आगे चल रहा था, लेकिन अंतिम दौर में इंदौर विधायक रमेश मेंदोला, बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के साथ युवा मोर्चा के अभिलाष पांडे ने भानू भूरिया के नाम को आगे बढ़ाया था.

भोपाल/झाबुआ। झाबुआ उप-चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है. युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष भानू भूरिया बीजेपी के उम्मीदवार होंगे. भानू भूरिया युवा हैं और युवा मोर्चा में पदाधिकारी रह चुके हैं, ऐसे में बीजेपी का मानना है कि युवा नेता होने के कारण झाबुआ में विधानसभा चुनाव की जीत उनकी होगी. प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह का कहना है कि क्षेत्र की जनता की मांग भी थी, किसी युवा को मैदान में उतारा जाए इसलिए पार्टी के नेताओं से चर्चा कर भानू भूरिया के नाम पर मोहर लगाई गई है.

बीजेपी ने लगाया युवा चेहरे पर दांव


30 सितंबर, सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में भानू भुरिया अपना नामांकन दर्ज कर करेंगे. झाबुआ उपचुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस विधानसभा क्षेत्र में बड़े नेताओं के दौरे लगातार जारी थे, अब साफ हो गया है कि कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के खिलाफ बीजेपी की तरफ से भानू भूरिया चुनाव लड़ेंगे.


हालांकि, झाबुआ उपचुनाव को लेकर पहले 3 नाम चल रहे थे, जिसमें शांतिलाल भूरिया के अलावा दो अन्य नेताओं के नाम थे लेकिन पार्टी ने युवा चेहरे पर दांव लगाते हुए युवा मोर्चा के पूर्व पदाधिकारी भानू भूरिया को मैदान में उतारा है. गौरतलब है कि झाबुआ के पूर्व विधायक जीएस डामोर के लोकसभा चुनाव लड़ने के बाद संसद पहुंचे और विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद खाली हुई सीट पर 21 अक्टूबर को उप-चुनाव होगा.

कौन हैं भानू भूरिया ?
भानू भूरिया भारतीय जनता युवा मोर्चा के दो बार से जिलाध्यक्ष रह चुके हैं. भानू राणापुर जनपद क्षेत्र के दोतड़ के मूल निवासी हैं. 2008 के विधानसभा चुनाव में भानू ने पहली बार विधानसभा का चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ा था और अब 11 साल बाद बीजेपी ने एक बड़ा फैसला लेते हुए उन्हें कांतिलाल भूरिया के सामने मैदान में उतारा है. पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल का नाम टिकट की दौड़ में सबसे आगे चल रहा था, लेकिन अंतिम दौर में इंदौर विधायक रमेश मेंदोला, बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के साथ युवा मोर्चा के अभिलाष पांडे ने भानू भूरिया के नाम को आगे बढ़ाया था.

Intro:झाबुआ चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है अब युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष भानु भूरिया बीजेपी के उम्मीदवार होंगे भानु भुरिया युवा हैं और युवा मोर्चा में पदाधिकारी रह चुके हैं ऐसे में बीजेपी का मानना है कि युवा नेता होने के कारण झाबुआ में विधानसभा चुनाव की जीत उनकी होगी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह का कहना है कि क्षेत्र की जनता की मांग भी थी किसी युवा को मैदान में उतारा जाए इसलिए पार्टी के बस नेताओं से चर्चा कर भानु भूरिया के नाम पर मोहर लगाई गईBody:हालांकि झाबुआ उपचुनाव को लेकर पहले 3 नाम चल रहे थे जिसमें शांतिलाल भूरिया के अलावा दो अन्य नेताओं के नाम थे लेकिन पार्टी ने युवा चेहरे पर दाग लगाते हुए युवा मोर्चा के पूर्व पदाधिकारी भानु भूरिया को मैदान में उतारा है आपको बता झाबुआ के पूर्व विधायक जी एस डामोर के लोकसभा चुनाव लड़ने के बाद संसद पहुंचे और विधानसभा सीट रिक्त हुई जिसके बाद से लगातार झाबुआ उपचुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस विधानसभा क्षेत्र में बड़े नेताओं के दौरे करा रही थी और अब साफ हो गया है कि कांग्रेसी कांतिलाल भूरिया के खिलाफ बीजेपी की तरफ से भानु भूरिया चुनाव लड़ेंगे और नामांकन की अंतिम तारीख 30 सितंबर है ऐसे में माना जा रहा है कि सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में भानु भुरिया अपना नामांकन दर्ज करेंगेConclusion:अब देखना यह होगा कि इस आदिवासी सीट पर दोनों प्रत्याशी आदिवासी हैं और लोकल भी ऐसे में एक तरफ जहां कांग्रेस सत्ता के बल पर विधानसभा का उपचुनाव जीतने की कोशिश करेगी तो वही बीजेपी इस तरीके से लोकसभा चुनाव में अच्छा परफॉर्म की है ऐसे में इस सीट को अपने कब्जे में रखने के लिए भरसक प्रयास करेगी

बाइट- राकेश सिंह, प्रदेश अध्यक्ष bjp
Last Updated : Sep 29, 2019, 6:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.