झाबुआ। नगर परिषद पेटलावद के एक कार्यक्रम में पहुंचे रतलाम-झाबुआ सांसद गुमान सिंह डामोर अपना आपा खो बैठे और उन्होंने ठेकेदार को उल्टा लटकाने की बात कह डाली. सांसद के इस अंदाज पर कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने खूब तालियां बजाईं.
ये है पूरा मामला
मामला ये है कि सांसद गुमान सिंह डामोर पेटलावद में नगर परिषद द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राहियों को स्वीकृत अनुदान के प्रमाण पत्र बांटने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष ने एमपी यूडीसी द्वारा पेटलावद शहर में ठेकेदार के माध्यम से पेयजल परियोजना के लिए खोदी गई सड़कों की बदहाल स्थिति के चलते हो रही दिक्कतों की समस्या सांसद को बताई. नगर परिषद अध्यक्ष मनोहर भटेवरा की शिकायत के बाद सांसद गुमान सिंह डामोर ने नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारी को फोन पर ही खूब खरी-खोटी सुना दीं. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि ठेकेदार से कहो कि सही काम करें नहीं तो उल्टा लटका दूंगा. सांसद के इस अंदाज पर कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने खूब तालियां बजाईं.
कांग्रेस विधायक ने सांसद को दी नसीहत
अब भाजपा सांसद का यह बयान उनकी आलोचना का कारण बनता जा रहा है. इस बयान के बाद क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक वालसिंग मेड़ा ने भी सांसद पर तंज कसते हुए सांसद को अपनी भाषा सुधारने की नसीहत दे डाली.
बीजेपी सांसद पहले भी दे चुके विवादित बयान
भाजपा सांसद गुमान सिंह डामोर इसके पहले भी कई बार विवादों में घिर चुके हैं. चुनाव के दौरान जिन्ना को महान बताने वाले बयान से लेकर अपने ही ग्रामीणों कार्यकर्ताओ की समस्या पर उन्हें धमकाने के कई बयान सामने आ चुके हैं.