झाबुआ। झाबुआ विधानसभा सीट उपचुनाव में बीजेपी-कांग्रेस की प्रतिष्ठा दांव लगी हुई है. जिसके चलते यहा सियासी पारा गर्माया हुआ है. कांग्रेस और बीजेपी के नेता चुनाव जीतने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह झाबुआ में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे. राकेश सिंह ने कहा कि जनता से झूठे वादे करके कांग्रेस चुनाव नहीं जीत सकती.
राकेश सिंह ने कहा कि इस सरकार ने आदिवासी भाइयों के साथ धोखा दिया है. इसलिए जब-जब सीएम जनता के सामने आएगे उन्हें याद आएगा कि इस सरकार ने उनके साथ धोखा किया है. इस सरकार ने न तो किसानों का कर्ज माफ किया, न ही युवाओं को रोजगार दिया है. इस सरकार ने जनता को सिर्फ धोखा दिया है.
राकेश सिंह ने कहा कि झाबुआ में कांग्रेस ने अपनी फौज उतार दी है. सरकार के नौ मंत्री चुनाव में लगे हुए है. लेकिन अगर कांग्रेस सोच रही है कि पैसे के मैनेजमेंट से चुनाव जीत सकती है तो ये उसका भ्रम है. यहां की जनता में प्रदेश सरकार के खिलाफ आक्रोश है. झाबुआ में जीत बीजेपी की होगी.
बता दें 21 अक्टूबर को झाबुआ विधानसभा सीट पर वोटिंग होनी है. जिसमें बीजेपी की तरफ से भानू भूरिया और कांग्रेस से पांच बार से सांसद कांतिलाल भूरिया के बीच सीधी टक्कर देखने को मिल रही है.