झाबुआ। भाजपा द्वारा झाबुआ विधानसभा उपचुनाव में भानु भुरिया की उम्मीदवारी की घोषणा के बाद भाजपा नेताओं में इस्तीफे का दौर लगातार जारी है. कल्याण सिंह डामोर के बाद अब जिला पंचायत सदस्य मेग्जी अमलियार ने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है.
मेग्जी अमलियार भी झाबुआ विधानसभा उपचुनाव में विधायक की टिकट के दावेदार थे. उन्होंने भाजपा जिला अध्यक्ष को पत्र लिखकर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए पार्टी छोड़ने की बात कही है.
बीजेपी नेताओं में इस्तीफे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह जल्द नाराज नेताओं से मुलाकात करेंगे. बीजेपी में लगातार हो रहे इस्तीफे से एक बात तो साफ है कि कांग्रेस को इससे बहुत फायदा मिलेगा. वहीं सोशल मीडिया पर कांग्रेसी, नाराज बीजेपी नेताओं को कांग्रेस में शामिल होने का ऑफर दे रहे हैं.