झाबुआ। रतलाम-झाबुआ संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी जीएस डामोर ने पूर्व सांसद दिलीप सिंह भूरिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रचार की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि इस बार भी देश में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. जबकि हम प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेंगे.
बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि देशद्रोहियों को राष्ट्रवाद पसंद नहीं आता और हम राष्ट्रवादी लोग हैं, हमारा पहला मुद्दा राष्ट्रवाद का है और दूसरा मुद्दा विकास, इन्हीं मुद्दों के सहारे हम चुनाव में जाएंगे और जीत दर्ज करेंगे. डामोर ने कहा कि देशभर में पीएम मोदी के पक्ष में माहौल है. बीजेपी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी.
गुमान सिंह डामोर झाबुआ विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक हैं, जिन्हें पार्टी ने लोकसभा चुनाव में टिकट दिया है. इससे पहले बीजेपी ने किसी भी विधायक को टिकट न देने की बात कही थी. गुमान सिंह डामोर ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के बेटे विक्रांत भूरिया को हराया था. जबकि लोकसभा में उनका मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया से है. ऐसे में इस सीट पर अब मुकाबला रोचक होने की उम्मीद है.