ETV Bharat / state

झाबुआ : प्रतिबंध के बावजूद भी व्यापारियों ने खोले होटल, प्रशासन ने किए सील - तहसीलदार प्रवीण ओहरिया

झाबुआ में लॉकडाउन के दौरान सभी दुकानें खोलने की अनुमति नहीं होने के बावजूद कुछ होटल संचालक होटल भी खोल रहे हैं. जिस पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए तीन होटलों को सील कर दिया है.

Sealed shop
सील की गई दुकान
author img

By

Published : May 30, 2020, 11:12 PM IST

झाबुआ। कोविड-19 के संक्रमण के चलते झाबुआ जिले के कलेक्टर ने जिले में होटल ,रेस्टोरेंट और बार खोलने की अनुमति नहीं दी थी. बावजूद इसके झाबुआ बस स्टेशन पर कहीं होटल संचालक अपने होटल खोलकर व्यवसाय कर रहे थे. जिसके बाद प्रशासन के निर्देश ना मानने पर तीन होटल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

Rush during action
कार्रवाई के दौरान खड़ी भीड़

कलेक्टर प्रबल सिपाहा के निर्देश पर झाबुआ तहसीलदार प्रवीण ओहरिया ने झाबुआ बस स्टेशन पर शिव शक्ति रेस्टोरेंट्स, शिवम रेस्टोरेंट सहित एक अन्य होटल को सील करने की कार्रवाई की है. जिले में लॉकडाउन के चलते सुबह 7 बजे से 4 बजे तक बाजार खुल रहे हैं. जिसके चलते यह व्यापारी वर्ग दिये गए निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं. जिसके चलते सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं हो रहा है.

लॉकडाउन के चलते जिले में धीरे-धीरे व्यावसायिक गतिविधियां तय निर्देशों के अनुसार शुरू हो रही हैं. लेकिन कुछ लोग ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और ना ही कोविड-19 से बचने के लिए दिए गए सुरक्षा मापदंडों का पालन कर रहे हैं.

तहसीलदार प्रवीण ओहरिया ने बताया कि सूचना के आधार पर होटल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

झाबुआ। कोविड-19 के संक्रमण के चलते झाबुआ जिले के कलेक्टर ने जिले में होटल ,रेस्टोरेंट और बार खोलने की अनुमति नहीं दी थी. बावजूद इसके झाबुआ बस स्टेशन पर कहीं होटल संचालक अपने होटल खोलकर व्यवसाय कर रहे थे. जिसके बाद प्रशासन के निर्देश ना मानने पर तीन होटल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

Rush during action
कार्रवाई के दौरान खड़ी भीड़

कलेक्टर प्रबल सिपाहा के निर्देश पर झाबुआ तहसीलदार प्रवीण ओहरिया ने झाबुआ बस स्टेशन पर शिव शक्ति रेस्टोरेंट्स, शिवम रेस्टोरेंट सहित एक अन्य होटल को सील करने की कार्रवाई की है. जिले में लॉकडाउन के चलते सुबह 7 बजे से 4 बजे तक बाजार खुल रहे हैं. जिसके चलते यह व्यापारी वर्ग दिये गए निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं. जिसके चलते सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं हो रहा है.

लॉकडाउन के चलते जिले में धीरे-धीरे व्यावसायिक गतिविधियां तय निर्देशों के अनुसार शुरू हो रही हैं. लेकिन कुछ लोग ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और ना ही कोविड-19 से बचने के लिए दिए गए सुरक्षा मापदंडों का पालन कर रहे हैं.

तहसीलदार प्रवीण ओहरिया ने बताया कि सूचना के आधार पर होटल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.