ETV Bharat / state

ज्यादा कीमत पर बिक रहा था मास्क और सैनिटाइजर, प्रशासन ने सील किया मेडिकल स्टोर

author img

By

Published : May 12, 2020, 12:28 PM IST

झाबुआ में मास्क ओर सैनिटाइजर के लिए ज्यादा पैसे लेने की शिकायत मिलने पर प्रशासन ने राजगढ़नाका स्थिक एक मेडिकल दुकान पर कार्रवाई की. जहां कीमत से ज्यादा मूल्य पर सैनिटाइजर बेचे जाने पर प्रशासन ने दुकान को सील कर दिया.

administration-seal-medical-shop-
मेडिकल दुकान सील

झाबुआ। देशभर में फैली महामारी कोविड-19 से बचाव के लिए सैनिटाइजर और मास्क की अहम भूमिका है. सरकार ने लोगों को मास्क पहनने और सैनिटाइजर के उपयोग करने के निर्देश दिए हैं. जिसकी बाजार में आपूर्ति हो रही है. वहीं कुछ दुकानदार कोरोना काल में भी अपनी कालाबाजारी की हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं. शहर में भी मेडिकल स्टोर में मास्क और सैनिटाइजर लोगों को मिल रहे हैं. इसी दौरान कई मेडिकल संचालक ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए तय कीमत से ज्यादा की वसूली कर लोगों को ठग रहे हैं. जिस पर प्रशासन ने शिकंजा कसा है.

मेडिकल दुकान सील

ये भी पढ़ें- मास्क और सेनिटाइजर की कालाबाजारी, ज्यादा दामों बेच रहे दुकानदार

झाबुआ के राजगढ़ नाका स्थित महावीर मेडिकल स्टोर से लगातार मास्क ओर सैनिटाइजर के लिए ज्यादा पैसे लेने की शिकायत प्रशासन के पास पहुंच रही थी. जिसे ध्यान में रखते हुए कलेक्टर के निर्देश के बाद नायब तहसीलदार और डिप्टी कलेक्टर ने शिकायत की पुष्टि करने के लिए खुद ग्राहक बन कर गए. जहां मेडिकल संचालक ने इन्हें टू लेयर मास्क 20 रुपए में दिया वहीं 250 रुपए वाला सैनिटाइजर 280 रुपए में बेचा. जिसके बाद लोगों द्वारा की जा रही शिकायत की पुष्टि हो गई. शिकायत की पुष्टि होने के बाद अधिकारियों ने मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है.

ये भी पढ़ें- पीडीएस का 25 क्विंटल चावल जब्त, राइस मिल सीज

डिप्टी कलेक्टर ज्योति परस्ते ने बताया कि इसके पहले भी मेडिकल संचालक के खिलाफ शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जिसके बाद संचालक को चेतावनी भी दी गई थी. चेतावनी के बावजूद मेडिकल संचालक लगातार लोगों से ज्यादा पैसे वसूल रहा था. मेडिकल संचालक पर एसेंशियल एक्ट का उल्लंघन करने ओर जरूरी वस्तुओं को कीमत से ज्यादा पैसे पर बेचने के लिए कार्रवाई कर दुकान को सील कर दिया.

झाबुआ। देशभर में फैली महामारी कोविड-19 से बचाव के लिए सैनिटाइजर और मास्क की अहम भूमिका है. सरकार ने लोगों को मास्क पहनने और सैनिटाइजर के उपयोग करने के निर्देश दिए हैं. जिसकी बाजार में आपूर्ति हो रही है. वहीं कुछ दुकानदार कोरोना काल में भी अपनी कालाबाजारी की हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं. शहर में भी मेडिकल स्टोर में मास्क और सैनिटाइजर लोगों को मिल रहे हैं. इसी दौरान कई मेडिकल संचालक ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए तय कीमत से ज्यादा की वसूली कर लोगों को ठग रहे हैं. जिस पर प्रशासन ने शिकंजा कसा है.

मेडिकल दुकान सील

ये भी पढ़ें- मास्क और सेनिटाइजर की कालाबाजारी, ज्यादा दामों बेच रहे दुकानदार

झाबुआ के राजगढ़ नाका स्थित महावीर मेडिकल स्टोर से लगातार मास्क ओर सैनिटाइजर के लिए ज्यादा पैसे लेने की शिकायत प्रशासन के पास पहुंच रही थी. जिसे ध्यान में रखते हुए कलेक्टर के निर्देश के बाद नायब तहसीलदार और डिप्टी कलेक्टर ने शिकायत की पुष्टि करने के लिए खुद ग्राहक बन कर गए. जहां मेडिकल संचालक ने इन्हें टू लेयर मास्क 20 रुपए में दिया वहीं 250 रुपए वाला सैनिटाइजर 280 रुपए में बेचा. जिसके बाद लोगों द्वारा की जा रही शिकायत की पुष्टि हो गई. शिकायत की पुष्टि होने के बाद अधिकारियों ने मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है.

ये भी पढ़ें- पीडीएस का 25 क्विंटल चावल जब्त, राइस मिल सीज

डिप्टी कलेक्टर ज्योति परस्ते ने बताया कि इसके पहले भी मेडिकल संचालक के खिलाफ शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जिसके बाद संचालक को चेतावनी भी दी गई थी. चेतावनी के बावजूद मेडिकल संचालक लगातार लोगों से ज्यादा पैसे वसूल रहा था. मेडिकल संचालक पर एसेंशियल एक्ट का उल्लंघन करने ओर जरूरी वस्तुओं को कीमत से ज्यादा पैसे पर बेचने के लिए कार्रवाई कर दुकान को सील कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.