झाबुआ। शहर से सटी हाथीपावा पहाड़ी पर देर शाम अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई. पहाड़ी पर सूखी घास और पत्तों होने के चलते आग ने विकराल रूप ले लिया है. वहीं सूचना मिलने पर नगर पालिका और गेल इंडिया की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास कर रही है.
जानकारी के मुताबिक पूर्व एसपी महेषचंद्र जैन ने हाथीपावा पर हजारों पौधे रौपे गए थे. बताया जा रहा है कि आग लगने से पौधे जलकर खाक हो गए है. इस पहाड़ी पर पर्यावरण के प्रति किये गए कामों और वृक्षारोपण के चलते पूर्व एसपी महेषचंद्र जैन को राष्ट्रपति के हाथों सम्मान भी मिला था.
हाथीपावा पहाड़ी बड़ा जंगल क्षेत्र है जो वन विभाग के अधीन आता है. पहाड़ी पर हजारों की संख्या में वन्य प्राणी भी मौजूद है. आग की खबर के बाद बड़ी संख्या में शहरवासी भी पहाड़ी पर आग बुझाने के लिए पहुंचे है. पहाड़ी पर हवा के प्रवाह के चलते यह आग फैलती जा रही है. जिसपर काबू पाना मुश्किल हो रहा है.