झाबुआ। मध्यप्रदेश में इन दिनों किसानों को यूरिया की किल्लत से जूझना पड़ रहा है, पर झाबुआ जिले के किसानों के लिए अच्छी खबर है क्योंकि सोमवार को यूरिया की 2900 मिट्रिक टन की रैक मेघनगर पहुंच गई है, जो जल्द किसानों को वितरित की जाएगी.
पेटलावद ब्लॉक के अलावा झाबुआ जिले में यूरिया की किल्लत नहीं है, पेटलावद विकास खंड में बड़े पैमाने पर गेंहू की खेती की जाती है, जिसके चलते वहां के किसानों को यूरिया नहीं मिल पा रही थी. किसानों ने टैमरिया गांव और पेटलावद में यूरिया नहीं मिलने की वजह से चक्काजाम भी किया था, जिसके बाद प्रशासन ने यूरिया की डिमांड बढ़ा दी थी.
झाबुआ में यूरिया की डिमांड 1600 मिट्रिक टन की है, मारफेट को 11 हजार मिट्रिक टन यूरिया सप्लाई करने का टारगेट दिया गया है. जिसमें से मारफेट ने 10 हजार मिट्रिक टन यूरिया की सप्लाई सोसाइटियो के माध्यम से किसानों को कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि किसानों को यूरिया की किल्लत नहीं आने दी जाएगी, मांग के अनुसार यूरिया की आपूर्ति की जा रही है.