ETV Bharat / state

कर्फ्यू के दौरान युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल

जबलपुर में कर्फ्यू के दौरान अज्ञात हमलावरों ने बीच सड़क एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक रात को सड़क पर जानवारों को चारा खिला रहा था. तभी बाइक पर सवार होकर आए हमलावरों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए.

File photo
फाइल फोटो
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 10:11 AM IST

Updated : Aug 13, 2020, 3:03 PM IST

जबलपुर। कोरोना वायरस के चलते रात 10 के बाद लगाए गए कर्फ्यू के दौरान अज्ञात हमलावरों ने बीच सड़क एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. मामला गोरखपुर थाना क्षेत्र का है, जहां बाइक सवार हमलावरों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए.

गोली मारकर युवक की हत्या

जानकरी के मुताबिक, बुधवार की रात करीब 12 बजे मृतक अंकित चंडोक सड़क किनारे बैठकर जानवरों को चारा खिला रहा था, तभी बाइक सवार दो युवकों ने उस पर फायरिंग कर दी. गोली अंकित के सीने में लगी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक के पिता ने बताया कि अंकित की टैटू बनाने की शॉप है. कुछ दिनों पहले ही मृतक का एक युवक से विवाद हुआ था. मृतक के पिता ने आशंका जाहिर की है कि जिस युवक से विवाव हुआ था, उसी ने अंकित को गोली मारी है.

एफएसएल की टीम सहित एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा भी मौके पर पहुंचे. एसपी का दावा है कि हमलावरों में कुछ व्यक्तियों का नाम सामने आया है. जिनसे जल्द ही पूछताछ कर हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा. बहरहाल इस घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. साथ ही पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी सवाल भी उठ रहे हैं. कोरोना संक्रमण के चलते रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगा रहता है, बावजूद इसके आखिर कैसे अपराधी खुलेआम घूमते हुए अपराध को अंजाम दे रहे हैं.

जबलपुर। कोरोना वायरस के चलते रात 10 के बाद लगाए गए कर्फ्यू के दौरान अज्ञात हमलावरों ने बीच सड़क एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. मामला गोरखपुर थाना क्षेत्र का है, जहां बाइक सवार हमलावरों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए.

गोली मारकर युवक की हत्या

जानकरी के मुताबिक, बुधवार की रात करीब 12 बजे मृतक अंकित चंडोक सड़क किनारे बैठकर जानवरों को चारा खिला रहा था, तभी बाइक सवार दो युवकों ने उस पर फायरिंग कर दी. गोली अंकित के सीने में लगी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक के पिता ने बताया कि अंकित की टैटू बनाने की शॉप है. कुछ दिनों पहले ही मृतक का एक युवक से विवाद हुआ था. मृतक के पिता ने आशंका जाहिर की है कि जिस युवक से विवाव हुआ था, उसी ने अंकित को गोली मारी है.

एफएसएल की टीम सहित एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा भी मौके पर पहुंचे. एसपी का दावा है कि हमलावरों में कुछ व्यक्तियों का नाम सामने आया है. जिनसे जल्द ही पूछताछ कर हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा. बहरहाल इस घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. साथ ही पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी सवाल भी उठ रहे हैं. कोरोना संक्रमण के चलते रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगा रहता है, बावजूद इसके आखिर कैसे अपराधी खुलेआम घूमते हुए अपराध को अंजाम दे रहे हैं.

Last Updated : Aug 13, 2020, 3:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.