जबलपुर। युवक कांग्रेस के नेताओं ने कोरोना काल में किसान विरोधी कानून, बेरोजगारी और बिगड़ी हुई अर्थव्यवस्था में सुधार को लेकर जबलपुर से भोपाल के लिए पैदल मार्च शुरू कर दिया है. युवक कांग्रेस के नेता भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे. कोरोना के चलते पदयात्रा के लिए मात्र 5 लोगों को ही अनुमति मिली है.
जबलपुर युवक कांग्रेस के नेता शशांक दुबे का कहना है कि मध्य प्रदेश में अराजकता फैली हुई है, संक्रमण की स्थिति बहुत ज्यादा बिगड़ चुकी है. राज्य सरकार को जो प्रभावी कदम उठाने चाहिए थे, वह नहीं उठाए गए. जिससे प्रदेश में संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, और मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है.
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार ने किसानों के खिलाफ 2 विधेयक पारित किए हैं. इन दोनों ही विधायकों की वजह से किसानों की आर्थिक स्थिति पर प्रभाव पड़ेगा, लेकिन केंद्र सरकार किसानों का पक्ष सुनने को तक तैयार नहीं है.
कांग्रेस नेता शशांक दुबे का कहना है कि उनके अलावा भी प्रदेश के दूसरे इलाकों से इसी तरह की यात्राएं भोपाल के लिए शुरू हुई हैं, जो भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे.