जबलपुर। पाटलिपुत्र एक्सप्रेस से मुंबई जा रहे एक शख्स से जबलपुर जीआरपी ने एक करोड़ 27 लाख 30 हजार नगद और 6 किलो चांदी बरामद की है. एसआरपी सुशील जैन ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि पाटलिपुत्र एक्सप्रेस से बड़ी मात्रा में पैसा जबलपुर से मुंबई जा रहा है. इस वजह से स्टेशन पर सख्त चेकिंग लगाई गई थी. आशंका जताई जा रही है कि यह पैसा हवाला का है.
एसआरपी सुशील जैन ने बताया कि चेकिंग के दौरान जब थानाराम रात को जब गाड़ी में चढ़ने की तैयारी में था, तभी आरक्षक संजय ने इसे रोका और उसससे बैग खोलकर दिखाने के लिए कहा गया. थानाराम के बैग से करीब 254 गड्डी 500 के नोट की बरामद हुईं और 6 किलो चांदी मिली, जब इस बारे में यात्री से पूछा गया तो उसके पास कोई उचित जवाब नहीं था. जिसके बाद जीआरपी पुलिस ने बैग को जब्त कर लिया है. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है. जीआरपी पुलिस ने इसकी जानकारी इनकम टैक्स अधिकारी को भी दी है.
बताया जा रहा है कि थानाराम चौधरी राजस्थान के पाली जिले के रहने वाला है. थानाराम का कहना है कि उसके पिता ने जमीन बेचकर सोना खरीदा था और इसी सोनी को एक दलाल के जरिए उसने जबलपुर में बेचा था. सोना लगभग ढाई किलो था. इसी सोने के एवज में जो पैसा मिला था, उसे थानाराम मुंबई ले जा रहा था. जहां से वह अपने गांव जाने वाला था. थानाराम के पास अपनी बातों को सच साबित करने के लिए कोई कागज नहीं हैं और ना ही खरीद बिक्री का कोई रिकॉर्ड है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.