ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमितों का इलाज कर रहा रोबोट - संक्रमित मरीजों के इलाज

जबलपुर के एक निजी अस्पताल में एक रोबोट कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में डॉक्टर की मदद कर रहा है. जबलपुर के युवा वैज्ञानिक अभिनव सिंह ठाकुर ने इस रोबोट को बनाया है.

robot
रोबोट
author img

By

Published : Feb 2, 2021, 5:53 PM IST

जबलपुर। कोरोना काल में सबसे ज्यादा मुश्किल उन डाक्टरों के सामने थी, जो कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे थे. डॉक्टर बार-बार इन मरीजों के पास नहीं जा सकते थे. कई बार डॉक्टर भी इन मरीजों के संपर्क में आने की वजह से कोरोना संक्रमित हुए हैं. ऐसे में डॉक्टरों का ख्याल रखते हुए शहर के युवा वैज्ञानिक ने ऐसे रोबोट को बनाया, जो शहर के अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहा है.

कोरोना संक्रमितों का इलाज कर रहा रोबोट

रोबोट कर रहा इलाज

जबलपुर के युवा वैज्ञानिक अभिनव सिंह ठाकुर ने डॉक्टरों की परेशानी को कम करने के लिए एक प्रयोग करने का विचार बनाया. जिसके बाद उन्होंने एक ऐसा रोबोट तैयार किया जो डॉक्टर के इशारे पर मरीज के पास पहुंचता था. रोबोट में सामने एक ट्रे फिक्स की गई है, जिसमें मरीज के लिए दवाइयां या दूसरी जरूरी चीजें होती हैं. इसके अलावा एक स्क्रीन लगी हुई है, जिसमें मरीज डॉक्टर को देख सकता है. वहीं कैमरे के जरिए डॉक्टर भी मरीज को देख सकता है.

पढ़ें- निकाय का संग्राम: सांसदों-विधायकों से शिवराज की बंद कमरे में चर्चा

रोबोट के हाथ में एक टेंपरेचर गन भी है, जिससे डॉक्टर को मरीज के टेंपरेचर की जानकारी लग जाती है. इस रोबोट को एक वाईफाई डिवाइस के जरिए चलाया जा सकता है. जो रिमोट कंट्रोल पर आसानी से एक जगह से दूसरी जगह आ-जा सकता है.

फिलहाल प्रायोगिक तौर पर

अभिनव ने इसे एक निजी अस्पताल को सौंप दिया है. जहां पर ये लगातार काम कर रहा है और डॉक्टर की मदद कर रहा है. अभिनव का कहना है कि अगर यह प्रयोग पूरी तरह सफल होता है तो वे ऐसे और रोबोट बनाना चाहते हैं. यह रोबोट बहुत महंगा नहीं है. अभिनव ने कुछ हजार रुपए खर्च कर इसे बनाया है. अभिनव इसके पहले ड्रोन के जरिए खेतों में दवाई छिड़कने वाली मशीन बना चुके हैं.

जबलपुर। कोरोना काल में सबसे ज्यादा मुश्किल उन डाक्टरों के सामने थी, जो कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे थे. डॉक्टर बार-बार इन मरीजों के पास नहीं जा सकते थे. कई बार डॉक्टर भी इन मरीजों के संपर्क में आने की वजह से कोरोना संक्रमित हुए हैं. ऐसे में डॉक्टरों का ख्याल रखते हुए शहर के युवा वैज्ञानिक ने ऐसे रोबोट को बनाया, जो शहर के अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहा है.

कोरोना संक्रमितों का इलाज कर रहा रोबोट

रोबोट कर रहा इलाज

जबलपुर के युवा वैज्ञानिक अभिनव सिंह ठाकुर ने डॉक्टरों की परेशानी को कम करने के लिए एक प्रयोग करने का विचार बनाया. जिसके बाद उन्होंने एक ऐसा रोबोट तैयार किया जो डॉक्टर के इशारे पर मरीज के पास पहुंचता था. रोबोट में सामने एक ट्रे फिक्स की गई है, जिसमें मरीज के लिए दवाइयां या दूसरी जरूरी चीजें होती हैं. इसके अलावा एक स्क्रीन लगी हुई है, जिसमें मरीज डॉक्टर को देख सकता है. वहीं कैमरे के जरिए डॉक्टर भी मरीज को देख सकता है.

पढ़ें- निकाय का संग्राम: सांसदों-विधायकों से शिवराज की बंद कमरे में चर्चा

रोबोट के हाथ में एक टेंपरेचर गन भी है, जिससे डॉक्टर को मरीज के टेंपरेचर की जानकारी लग जाती है. इस रोबोट को एक वाईफाई डिवाइस के जरिए चलाया जा सकता है. जो रिमोट कंट्रोल पर आसानी से एक जगह से दूसरी जगह आ-जा सकता है.

फिलहाल प्रायोगिक तौर पर

अभिनव ने इसे एक निजी अस्पताल को सौंप दिया है. जहां पर ये लगातार काम कर रहा है और डॉक्टर की मदद कर रहा है. अभिनव का कहना है कि अगर यह प्रयोग पूरी तरह सफल होता है तो वे ऐसे और रोबोट बनाना चाहते हैं. यह रोबोट बहुत महंगा नहीं है. अभिनव ने कुछ हजार रुपए खर्च कर इसे बनाया है. अभिनव इसके पहले ड्रोन के जरिए खेतों में दवाई छिड़कने वाली मशीन बना चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.