जबलपुर। नौदरा पुल के पास एक होटल में ठहरा युवक संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर झूलता मिला. होटल में काम करने वाले कर्मचारी सुबह जब कमरे में सफाई करने पहुंचे तब युवक को फांसी पर लटके देखा गया. जिसके बाद मैनेजर को जानकारी दी गई. युवक के फांसी पर लटके होने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी है.
युवक का नाम ऋषभ शुक्ला है जो 19 वर्ष का है और यूपी के जौनपुर का रहने वाला है. दो दिन पहले ही ऋषभ जबलपुर पहुंचा था और होटल में कमरा लेकर रूका हुआ था. कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. जिससे मामला बेहद गंभीर हो गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि एफएसएल टीम द्वारा कमरे की जांच की जाएगी. जिसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह आत्महत्या है या हत्या.