जबलपुर। जिले के बड़ा पत्थर इलाके में दिनदहाड़े एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. मृतक युवक का नाम पवन मिश्रा बताया जा रहा है, जो पेशे से ऑटो चालक है. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची रांझी थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
जिस जगह पवन मिश्रा की हत्या की गई, वहां पर खुलेआम नशे का अवैध व्यापार होता है. पवन जब स्मैक खरीदने के लिए वहां पहुंचा, तो पहले से ही वहां मौजूद कुछ लोगों से उसका विवाद हो गया. जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने चाकू से पवन की हत्या कर दी. वहीं सीएसपी देवेश पाठक ने बताया कि किसी ऑटो चालक से विवाद होने पर इसकी हत्या की गई. जिसमें विवेचना कर जांच की जा रही है.