जबलपुर। भैरव नगर बड़ा पत्थर इलाके में एक युवक ने देर रात फांसी लगाकर खुद कुशी कर ली. फिलहाल युवक की आत्महत्या का कारण नगर निगम द्वारा मकान चिन्हित कर तोड़ना बताया जा रहा है, परिजनों ने बताया कि घर के सभी लोग जागरण देखने गए तभी सूचना मिली की शुभम चक्रवर्ती (27 साल) युवक जो सप्लाई का काम करता था देर रात करीब 1 बजे उसने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.
घटना की सूचना मिलते ही तिलवारा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक का मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और पुलिस परिवार वालों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन पुलिस ये जानने में जुटी हुई है कि आखिर युवक ने किन कारणों से फांसी लगाई है.
परिजनों का आरोप है कि नगर निगम द्वारा मकान चिन्हित कर मकान तोड़े जाने के कारण युवक बहुत दुखी था, क्योंकि युवक की आठ माह पहले ही शादी हुई थी और वह सोच में डूबा था कि वह अपनी पत्नी और परिवार को लेकर कहां जाएगा, जिसके कारण उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.