जबलपुर। एक युवक का तोता उड़कर कही चला गया है. युवक गुम हुए तोते को बीते कई दिनों से तलाश रहा, लेकिन तोता मिल नहीं रहा है. मजबूरन युवक ने तोते की तलाश (searching parrot) के लिए हजारों पम्पलेट आसपास के क्षेत्र में बांट दिए. साथ ही कहा कि जो भी उसे तलाश करके लाएगा उसे 15 हजार रुपये या उससे ज्यादा का इनाम दिया जाएगा. इसके बाद से लगातार अब उनके पास तोते के लिए फोन आ रहे हैं, लेकिन किसी भी फोन में उनका तोता नहीं मिला है.
तोता खुद खोल लेता था अपना पिंजरा
रांझी मानेगांव में रहने वाले अमन चौहान ने बताया कि जब तोता (Missing Parrot) तीन माह का था तभी से वह उसे पाल रहा था. घर के बाहर वह खुला घूमता था. कुछ दिनों से वह पिंजरा खोलना सीख गया था. दो नवंबर को तोते (बिट्टू) ने पिंजरा खोला और फिर उड़ गया. इसके बाद उसे इधर-उधर खूब तलाशा, लेकिन वह नहीं मिला.
बिट्टू को ढूंढने वाले को मिलेगा इनाम
अमन ने अपने तोते को खूब तलाशा पर वह नहीं मिला. अब उसे ढूंढकर लाने वाले को इनाम देने का इश्तहार निकाला है. अमन ने अपने क्षेत्र में पम्पलेट बांटते हुए घोषणा की है कि जो भी उसके बिट्टू को लेकर लाएगा उसे 15 हजार रुपये का इनाम मिलेगा.
Bandhavgarh Tiger Reserve: शावकों के साथ बड़े आराम से सड़क पार कर रही बाघिन, देखें VIDEO
इनाम की खबर लगते ही आ रहे हैं लोगों के फोन
अमन ने बताया कि पम्पलेट और कई माध्यम से तोते का विज्ञापन दिया गया है. इसके बाद से ही लगातार अमन के पास कई लोगों के फोन आ रहे हैं, पर जब मौके पर जाकर देखा जाता है तो वह उनका बिट्टू नहीं होता है. अमन ने बताया कि उनका तोता बिट्टू-बिट्टू बोलता है. अभी तक जितने तोते देखे हैं, उनमें से कोई भी बिट्टू नहीं है. फिलहाल तोते की तलाश जारी है .