जबलपुर। माढ़ोताल में रहने वाली एक महिला को उसका पति बीते कई महीने से प्रताड़ित कर रहा था. पति से परेशान कई बार महिला ने पुलिस में इसकी शिकायत भी करवाई पर नतीजा कुछ नहीं निकला. इधर पति-देवर से लगातार प्रताड़ित हो रही पत्नी ने आखिरकार आस-पास की ही कुछ महिलाओं की मदद ली. महिला की मदद करने के लिए स्थानीय महिलाओं ने पहले तो उसके पति को समझाया और जब वह नहीं समझा, तो महिलाओं ने थाने का घेराव किया. इस दौरान महिलाओं के हाथों में लाठी डंडे भी थे.
- पुलिस भी नहीं सुनती फरियाद
साधना सिंह ने बताया कि उसका पति उसे बीते कई माह से लगातार उसे प्रताड़ित कर रहा है. किसी तरह अपना घर परिवार चलाने के लिए महिला ने एक छोटी सी चक्की खोल रखी थी. पर कुछ दिन पहले उसके पति-देवर ने मिलकर जबरन उस चक्की को भी बंद करवा दिया. जिसके चलते पारिवारिक हालात धीरे-धीरे बिगड़ने लगे. इधर महिला ने कई बार पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई पर पुलिस ने महिला की एक न सुनी.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने सुपरवाइजर पर लगाया मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप
- थाना प्रभारी पर भी गंभीर आरोप
पीड़ित महिला साधना राजपूत ने बताया कि शिकायत के बाद महज कुछ देर के लिए उसके पति को थाने में रखा जाता है और फिर महिला का देवर आकर उसे छुड़ा ले जाता है. उसके पति को छोड़ने के बदले में थाना प्रभारी ने भी अच्छी खासी रकम महिला के देवर से ली है. इतना ही नहीं महिला का यह भी आरोप है कि आए दिन उसका पति और देवर उसे जान से मारने की धमकी देते हैं और पुलिस अनसुनी कर रही है.
- अब नहीं किया जाएगा बर्दाश्त
बीते कई दिनों से साधना राजपूत को उसके पति और देवर प्रताड़ित कर रहे हैं. परिवार चलाने के लिए घर पर एक छोटा सा व्यवसाय खोल रखा था. पर 15 दिन पहले उस व्यवसाय को भी जबरन उसके पति और देवर ने बंद करवा दिया. इतना ही नहीं घर की बिजली तक काट दी जिसके चलते आज महिला अंधेरे में रहने को मजबूर हैं. इधर महिला की शिकायत जब पुलिस ने नहीं सुनी तो फिर स्थानीय महिलाओं ने अपने हाथों में लाठी-डंडे लेकर थाने पहुंची और पुलिस को हिदायत दी है कि अगर उनकी सुनवाई नहीं हुई. तो फिर वो खुद कानून हाथ में लेकर महिला की मदद करेंगी.